9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरिस्का न्यूज़: इलेक्ट्रिक बस में 1 व्यक्ति का कितना लगेगा किराया, रुट व सुविधा क्या होगी? जानें सब कुछ 

Electric bus runs in Sariska: सरिस्का टाइगर रिजर्व में इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल रन पास हो गया। दो रूटों पर यह बसें चलेंगी।

2 min read
Google source verification

फोटो: इस बस का ट्रायल किया गया

Electric bus runs in Sariska: सरिस्का टाइगर रिजर्व में इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल रन मंगलवार को पास हो गया। दो रूटों पर यह बसें चलेंगी। एक बस की क्षमता अधिकतम 20 सवारी की है। इस तरह दोनों रूटों से एक साथ में 600 श्रद्धालु पांडुपोल मंदिर पहुंच सकेंगे। कंपनी किराया तय करके सरिस्का प्रशासन को रिपोर्ट देगी।

3 घंटे में हुआ सफर

तमिलनाडु की कंपनी एक्विला की इलेक्ट्रिक बसों को कंपनी के अधिकारी व सरिस्का प्रशासन ने टहला व सरिस्का गेट से पांडुपोल मंदिर तक रवाना किया। एक साइड से हनुमान मंदिर की दूरी 20 किमी है। ऐसे में आना-जाना 40 किमी हुआ। इस सफर में बस ने एक रूट पर करीब 3 घंटे लगे। इसमें आधे घंटे का पार्किंग टाइम भी शामिल है। बस को पांडुपोल मंदिर पार्किंग स्थल से मोडकर हर दृष्टि से देखा गया ताकि बाद में दिक्कतें न आएं।

निर्धारित होगा संचालन का समय

बसें एक साथ एक ही रूट पर रवाना नहीं होंगी। इसके लिए शेड्यूल तय होगा। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक संचालन करने की योजना है। ऐसे में हर 15 से 20 मिनट में एक बस का संचालन हो सकता है। श्रद्धालुओं की संया ज्यादा हुई तो एक साथ भी चल सकती हैं।

इसलिए इलेक्ट्रिक बसें आई: सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किए थे कि वन्यजीवों को पेट्रोल-डीजल के वाहनों से हो रहे नुकसान की भरपाई इलेक्ट्रिक वाहनों से हो सकती है। इसका संचालन 31 दिसंबर से पहले कर दिया जाए। समय सीमा तय होने के बाद बसों का ट्रायल किया गया।

बस की खासियत

एक बस की क्षमता 20 सवारी की है। यह 20 से 25 किमी प्रति घंटे की रतार से चलेगी। अधिकतम 2 हजार किलोभार झेल पाएगी। इसमें सात से 10 किलोवाट की बैट्री लगी हैं। यह 6 से 8 घंटे में चार्ज हो जाती हैै। माइलेज 60 किमी तक है। इस बस की कीमत करीब 9.63 लाख रुपए है।

ये होंगे रूट

सरिस्का के मुय गेट से पांडुपोल हनुमान मंदिर तक 20 किमी लंबाई
टहला गेट से पांडुपोल मंदिर तक 20 किमी लंबाई तक।

यहां बनाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन

सरिस्का गेट के पास ही भृर्तहरि धाम है। ऐसे में यहीं पर चार्जिंग स्टेशन बनेगा। एक साथ 10 बसों की चार्जिंग हो सकेगी। उसके बाद दूसरे चरण में चार्जिंग स्टेशन की संया बढ़ाने की योजना है।

25 रुपए तक हो सकता है किराया

अब तक पांडुपोल मंदिर तक लोग मंगलवार व शनिवार अपने वाहनों से जाते थे। इसमें डीजल व पेट्रोल खर्च काफी आता था। ऐसे में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से खर्च कम होगा। प्रति सवारी 25 रुपए तक एक साइड का किराया हो सकता है। हालांकि इससे कम-अधिक संबंधित कंपनी तय करेगी। उसके बाद रेट सरकार मंजूर करेगी।

एक्विला कंपनी ने बसों का ट्रायल रन किया है। संबंधित कंपनी की रिपोर्ट के आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा। बसों का किराया भी संबंधित कंपनी प्रस्तावित करेगी। जल्द ही बसों का संचालन होगा। -अभिमन्यु सहारण, डीएफओ सरिस्का।

यह भी पढ़ें:
VIDEO: सरिस्का में इलेक्ट्रिक बस चली, देखें ये वीडियो