18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरिस्का के सबसे उम्रदराज बाघ ST-6 को ट्रेंकुलाइज किया, स्वास्थ्य परिक्षण कर घाव का इलाज किया

सरिस्का टाइगर रिज़र्व के सबसे उम्रदराज बाघ का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया अब बाघ के घाव की स्थिति में सुधार है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Jan 10, 2021

Sariska Tiger ST-6 Tranculised For Medical Treatment

सरिस्का के सबसे उम्रदराज बाघ ST-6 को ट्रेंकुलाइज किया, स्वास्थ्य परिक्षण कर घाव का इलाज किया

अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना में रविवार को नर बाघ एसटी 6 का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सरिस्का के डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए क्षेत्र निदेशक आरएन मीणा के निर्देशन में बाघ एसटी 6 को ट्रेंकुलाइज किया गया। बाद में बाघ का वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ राजीव गर्ग और डॉ डीडी मीणा ने नर बाघ के घाव का उपचार किया। दोनों वरिष्ठ पशु चिकित्सकों ने बाघ के घाव के उपचार की राय जाहिर की थी।

उपचार के दौरान बाघ के घाव में मेगट्स भी पाए गए, जिन्हें बाहर निकाल घाव का उपचार किया गया। चिकित्सकों के अनुसार बाघ के घाव की स्थिति में सुधार है। बाघ का स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले चिकित्सकों में डॉ राजीव गर्ग रणथंभौर टाइगर रिजर्व से आए थे।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बाघ एसटी 6 के घाव हो गया था। तभी से यह बाघ सरिस्का के एनक्लोजर में था। बाघ के इस घाव का पहले भी उपचार किया गया था।