19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

सरपंचों का थाने में पांच घंटे बवाल, आखिर झुक गए एसपी…. देखें वीडियो

पूर्व सरपंच की हत्या का मामला : निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का दिया आश्वाशन, तब माने सरपंचनीमराणा. सिलारपुर गांव में आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर दी थी। हत्या घटना के विरोध में शुक्रवार को जिला सरपंच संघ अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में दोपहर जिलेभर के सरपंचों ने थाने पहुंचे 5 घंटे धरना प्रदर्शन किया।

Google source verification



पूर्व सरपंच की हत्या का मामला : निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का दिया आश्वाशन, तब माने सरपंच
नीमराणा. सिलारपुर गांव में आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर दी थी। हत्या घटना के विरोध में शुक्रवार को जिला सरपंच संघ अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में दोपहर जिलेभर के सरपंचों ने थाने पहुंचे 5 घंटे धरना प्रदर्शन किया। हालांकि सरपंचों की मांगे सुनने ओर समझाने को लेकर डीएसपी महावीर ङ्क्षसह शेखावत मौके पर थे। लेकिन सरपंच मौके पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गए और प्रदर्शन जारी रखा। जिसके बाद शाम 5 बजे भिवाड़ी एसपी अनिल बेनीवाल थाने पहुंचे ओर सरपंचों की मांगे सुनी। सरपंचों ने एसपी के सामने घटना में नामजद आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई कर किसी भी दोषी को राहत नहीं देने , जल्द गिरफ्तारी करने,घटना से जुड़े अन्य पहलुओं व लोगो की धरपकड़ व पूरी जांच करने, मृतक के परिवार को सुरक्षा,जांच में राजनीतिक दवाब नहीं मानने सहित थाने के एएसआई महेंद्र यादव पर जांच को प्रभावित करने आरोप लगाया। सरपंचों की सभी मांगों पर एसपी ने सहमति जताई। वहीं एएसआई का नीमराणा से भिवाड़ी थाने में भेजने के एएसपी जगराम मीणा को निर्देश दिए।जिसके बाद सरपंचों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया।
इससे पूर्व सरपंचों से बात करने एसडीएम मुकुट ङ्क्षसह चौधरी भी थाने पहुंचे थे लेकिन सरपंचों ने उनकी बात नहीं मानी थी। सांय को बहरोड़ विधायक बलजीत यादव भी सरपंचों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंच गए।
धरना प्रदर्शन के दौरान सरपंच संघ जिला अध्यक्ष अशोक यादव,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बलवान ङ्क्षसह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष उम्मेद भाया, भाजपा नेता इंद्र यादव, सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर यादव, रामपाल यादव, नीमराणा सरपंच संघ अध्यक्ष अजीत यादव, बानसूर अध्यक्ष बबिता कंवर, तिजारा अध्यक्ष राजेश यादव, प्रधान संतोष यादव, कांग्रेस के प्रदेश सचिव ललित यादव, कांग्रेस नेता आरसी यादव, सरपंच हरिङ्क्षसह सैनी, जशवंत यादव, कृष्ण यादव, नवरत्न यादव, बबल यादव तुलेड़ा, सेढु राम मालाखेड़ा, योगेश चौहान,श्रीराम कासूवास, अर्जुन यादव परतापुर, भोलाराम, राजू यादव कोटकासिम, शमशेर, वीरू पंडित, सुबेङ्क्षसह आदि काफी संख्या में अन्य सरपंच मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नीमराणा थाना सहित आसपास थानों का पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।