
अलवर. जिला सैनी महासभा की ओर से देश की प्रथम महिला शिक्षिका एवं समाज सुधारक सावित्री बाई फुले की जयंती पर बुधवार को मातृ वंदना महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कांशीराम चौराहा स्थित सैनी समाज सभा भवन पर सावित्री बाई फुले के जीवन आदर्श एवं महिला सशक्तिकरण पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान वक्ताओं ने सावित्री बाई फुले के जीवन चरित्र एवं उनकी ओर से समाज हित में किए गए कार्यों का याद किया। वक्ताओं ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं रुढ़ीवादी प्रथाओं को समाप्त कर शिक्षा की अलख जगाने से ही समाज का विकास संभव है। तभी महिलाओं, दलितों एवं पिछड़ों को समाज में समान दर्जा दिलाया जा सकता है।
वहीं इसके बाद सावित्री बाई फुले के जीवन संघर्ष पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर महासभा अध्यक्ष पूरणमल सैनी, पूर्व सभापति कमलेश सैनी, निरंजन लाल, रामप्रसाद सैनी, रमेश चंद सैनी, चन्द्रमोहन सैनी, प्रकाश चंद सैनी, रुपकिशोर सैनी एवं सूबेदार सुरेश चंद सहित अनेक वक्ताओं ने विचार रखे। उधर अखिल राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ की ओर से अम्बेडकर नगर पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें वक्ताओं ने सावित्री बाई फुले की ओर से महिला शिक्षा एवं सामाजिक जागृति के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके जीवन आदर्शों से प्ररेणा लेने की बात कही। वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प भी दिलवाया गया। इस अवसर पर जलसिंह तंवर, कमला बौद्ध, सत्यवती तंवर एवं शंकरलाल बौद्ध सहित अनेक वक् ताओं ने विचार रखे।
उधर, सैनी समाज विद्यार्थी उन्नत शिक्षण संस्थान (माली यूथ) की ओर से सैनी स्कूल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने सावित्री बाई फुले के जीवन चरित्र से अवगत कराया। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की ओर से कम्पनी बाग में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें वक्ताओं ने सावित्री बाई फुले की ओर से किए गए सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें याद किया।
Published on:
05 Jan 2018 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
