
Sawan 2023 Date: सावन माह भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष माना जाता है। इस मास में भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। हर साल एक ही सावन माह होता है लेकिन इस साल दो सावन मास होने से भक्तों को भगवान की पूजा का अधिक मौका मिलेगा।
पंडित तपेश अवस्थी बताते हैं कि हर साल सावन मास यानी सावन महीने की शुरुआत आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि के अगले दिन से ही होती है। अबकी बार सावन माह 4 जुलाई 2023 से शुरू होगा, जो 31 अगस्त 2023 को समाप्त होगा। देवों के देव महादेव के भक्तों को उनकी उपासना करने के लिए कुल 59 दिनों का समय मिलेगा। ऐसा संयोग बहुत सालों बाद बन रहा है। अबकी बार भोलेनाथ के भक्तों को उपासना करने के लिए 4 के बजाय 8 सावन के सोमवार करने होंगे।
यह भी पढ़ें : शादी में आए मेहमानों से कर सकते हैं कमाई, ये आया नया तरीका
धर्म शास्त्रों के अनुसार, अधिक मास के स्वामी भगवान विष्णु को माना जाता है. वहीं, सावन माह भगवान शिव को बेहद प्रिय है। ऐसे में इस बार सावन और अधिक मास साथ में पड़ने की वजह से भगवान शिव शंकर के साथ आपको विष्णु जी की कृपा भी प्राप्त होगी।
ये रहेंगे सावन के सोमवार
सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को, दूसरा 17 जुलाई, तीसरा 24 जुलाई, चौथा सोमवार 31 जुलाई, पांचवा सोमवार 07 अगस्त, छठा सोमवार 14 अगस्त, सातवां 21 अगस्त, आठवां सोमवार 28 अगस्त को रहेगा।
Published on:
14 Jun 2023 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
