16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Sawan 2024 : सरिस्का की वादियों में स्थित गुफा के अंदर विराजमान है शिवजी, सावन माह में उमड़ता है आस्था का सैलाब

Naldeshwar Temple of Alwar: पहाड़ों में स्थित होने के कारण कठिनाई भरे दुर्गम रास्तों में पैदल ही जाना पड़ता है। श्रद्धालु इसे छोटा अमरनाथ भी कहते हैं। अलवर जयपुर हाईवे पर स्थित पहाड़ों के ऊपर नलदेश्वर धार्मिक स्थल पर सुबह से ही भीड़ नजर आई।

अलवर

Akshita Deora

Jul 30, 2024

Hidden Shiv Temple Of Rajasthan: सावन माह में भगवान भेले के भक्त उत्साहित है। भोले के जयकारों के साथ दुर्गम रास्ते से भी आसानी से चलकर भोले के भक्त नलदेश्वर की गुफा तक पहुंचकर दूध, गंगाजल, बिल्व पत्र, आक, धतूरा, चढ़कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि के लिए कामना कर रहे हैं।

पहाड़ों में स्थित होने के कारण कठिनाई भरे दुर्गम रास्तों में पैदल ही जाना पड़ता है। श्रद्धालु इसे छोटा अमरनाथ भी कहते हैं। अलवर जयपुर हाईवे पर स्थित पहाड़ों के ऊपर नलदेश्वर धार्मिक स्थल पर सुबह से ही भीड़ नजर आई। चारों ओर हरियाली की छटा बिखरी हुई है जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सोमवार के दिन बड़ी संया में श्रद्धालु उमड़े है। सरिस्का क्षेत्र में होने के कारण यहां बाघों की भी टेरिटरी है। सरिस्का सदर रेंज में यह स्थान पड़ता है। नलदेश्वरजी गुफा विशेष मिट्टी की चट्टान की बनी हुई है। छोटे से गेट से भक्त अंदर जाकर शिव परिवार की पूजा करते हैं और यह प्राकृतिक रूप से बनी हुई है। गुफा तक पहुंचाने के लिए लगभग 360 सीडीओ पर चढ़ना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : Public Holiday: बल्ले-बल्ले! अगस्त में छुट्टियां ही छुट्टियां, यहां देखें लिस्ट

विक्रम, कुलदीप, महेंद्र गुर्जर आदि का कहना है कि यहां कि किद्वंती है कि कभी यहां इस क्षेत्र के नल राजा ने गुफा के अंदर तपस्या की थी, जिसमें गुफा प्राकृतिक रूप से बनी हुई है और शिव परिवार भी प्राकृतिक रूप से स्थापित है। यह बताया जाता है कि यहां पर अकाल पड़ा था, तब गुफा के अंदर बैठकर ही नल राजा ने शंकर भगवान की तपस्या की थी और उसके बाद ही इस जगह को नलदेश्वर के नाम से जाना जाता है। नलदेश्वर एक ऐसा स्थान है जो जिले भर में एक ही जगह पहाड़ों में गुफा के अंदर विराजमान है।

यह भी पढ़ें : कांवड़ियां ले जा रहे मामा-भांजे की भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, भाई और बहन के घर पसरा मातम