28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

पुलिस को देख बदमाश ने छत से लगाई छलांग, अस्पताल में भर्ती, देखे वीडियो

हत्या का बदला लेने की बनाई थी योजना

Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Jul 05, 2023

अलवर. जयपुर रेंज के टॉप 10 में शामिल 25 हजार रुपए के एक ईनामी बदमाश ने पुलिस को देख छत की छलांग लगा दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका बहरोड़ जिला अस्पताल में उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार जिले के बहरोड़ थाना पुलिस को जयपुर रेंज के टॉप 10 में शामिल २५ हजार रुपए के फरार ईनामी बदमाश निम्भोर निवासी महेंद्र उर्फ टाइगर के गांव जलालपुर में होने की सूचना मिली। जिस पर थाना पुलिस और डीएसटी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की गांव में दबिश की सूचना पर बदमाश व उसके साथी घबरा गए। जब पुलिस बदमाश के ठिकाने पर पहुंची तो वह घबरा गया और उसने पुलिस से बचने के लिए छत से नीचे छलांग लगा दी। इस बीच उसके अन्य साथी भी फरार हो गए। डीएसपी तेज कुमार पाठक ने बताया कि बदमाश करीब दस माह पूर्व जयपुर बाल सुधार गृह से फरार हो गया था। वहीं बहरोड़ थाने में भी दर्ज विभिन्न मामलों में बदमाश लम्बे समय से फरार चल रहा था। मंगलवार रात को बदमाश के बहरोड़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में घूमने की सूचना मिली थी।
जिसके बाद डीएसटी व बहरोड़ थाना पुलिस की टीम ने बदमाश की धरपकड़ को लेकर दबिश दी तो बदमाश महेंद्र उर्फ टाइगर पुत्र दिवान, जागुवास निवासी मंजीत स्वामी उर्फ साका व नया बस स्टैंड बहरोड़ निवासी तनुज उर्फ छोटू पुलिस को देख कर भागने लगे लेकिन दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया लेकिन महेंद्र उर्फ टाइगर छत से कूद गया। हालांकि पुलिस ने महेंद्र और उसके साथियों को पकड़ लिया। छत से कूदने पर बदमाश की टांगों में चोट आई है जिसे जिला अस्पताल बहरोड़ में भर्ती कराया गया।

हत्या का बदला लेने की बनाई थी योजना
पुलिस ने बताया कि ईनामी बदमाश महेंद्र उर्फ टाइगर नांगल चौधरी निवासी बदमाश नरेंद्र उर्फ शूटर के साथ मिलकर बानसूर पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर रहे बदमाश माजरा रावत बानसूर निवासी संदीप गुर्जर की हत्या का बदला लेने की योजना बना रहा था।

अक्टूबर 2021 में की थी युवक की हत्या
ईनामी बदमाश महेंद्र उर्फ टाइगर ने अक्टूबर 2021 में भगवाती खुर्द निवासी मनदीप उर्फ सोनू पुत्र विक्रम की साथी जयंत व अंकित के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने पूर्व में जयंत और अंकित को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं बदमाश महेंद्र पिछले फरार चल रहा था।