22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लंबित आवेदन 31 जुलाई तक भिजवाएं

विद्यार्थी एवं संस्थान स्तर पर लंबित रहने वाले आवेदन पत्रों को निर्धारित समयावधि में अग्रेसित नहीं किए जाने पर विभाग की ओर से निरस्त कर दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
efiwqxdxsaeu92f.jpg

उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग में संस्थान और विद्यार्थी के लेवल पर लंबित और आक्षेपित आवेदन पत्रों का तत्काल निस्तारण किया जाना है। वर्तमान में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए संस्थान स्तर पर 739 और छात्र स्तर पर 5173 आवेदन लंबित हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रविकान्त ने बताया कि विद्यार्थी एवं संस्थान स्तर पर लंबित रहने वाले आवेदन पत्रों को निर्धारित समयावधि में अग्रेसित नहीं किए जाने पर विभाग की ओर से निरस्त कर दिया जाएगा।

इतने आवेदन हैं लंबित

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के संस्थान लेवल पर कुल 739 तथा विद्यार्थी लेवल पर कुल 5173 आवेदन पत्र आक्षेप में लंबित है। सत्र 2021-22 के संस्थान लेवल पर 17 एवं विद्यार्थी लेवल पर कुल 203 आवेदन आक्षेप में लंबित है। लंबित आवेदन पत्रों की तत्काल जांच कर जिलाधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अलवर को 31 जुलाई तक भिजवाया जाए। अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।