
उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग में संस्थान और विद्यार्थी के लेवल पर लंबित और आक्षेपित आवेदन पत्रों का तत्काल निस्तारण किया जाना है। वर्तमान में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए संस्थान स्तर पर 739 और छात्र स्तर पर 5173 आवेदन लंबित हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रविकान्त ने बताया कि विद्यार्थी एवं संस्थान स्तर पर लंबित रहने वाले आवेदन पत्रों को निर्धारित समयावधि में अग्रेसित नहीं किए जाने पर विभाग की ओर से निरस्त कर दिया जाएगा।
इतने आवेदन हैं लंबित
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के संस्थान लेवल पर कुल 739 तथा विद्यार्थी लेवल पर कुल 5173 आवेदन पत्र आक्षेप में लंबित है। सत्र 2021-22 के संस्थान लेवल पर 17 एवं विद्यार्थी लेवल पर कुल 203 आवेदन आक्षेप में लंबित है। लंबित आवेदन पत्रों की तत्काल जांच कर जिलाधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अलवर को 31 जुलाई तक भिजवाया जाए। अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
Published on:
28 Jul 2023 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
