18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर रूट की कई ट्रेन रद्द, कुछ के बदले मार्ग

जोधपुर स्टेशन के रिमोडलिंग एवं रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जोधपुर यार्ड में 16 मई से 10 जून तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

aniket soni

May 10, 2016

जोधपुर स्टेशन के रिमोडलिंग एवं रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जोधपुर यार्ड में 16 मई से 10 जून तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चलेगा। इसके चलते रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द किया है तो 25 ट्रेनों को आंशिक रद्द व दो ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है।

अलवर रूट पर चलने वाली गाड़ी संख्या 14659 दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस 15 मई से 8 जून तक राइका बाग बाइपास होकर चलेगी तथा जोधपुर नहीं जाएगी। इसी तरह से गाड़ी संख्या 14660 जैसलमेर-दिल्ली एक्सप्रेस 16 मई से 9 जून तक राइका बाग बाइपास होकर चलेगी।


इसके अलावा 12463 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस 18 मई से 10 जून तक मेड़ता रोड से जोधपुर के बीच रद्द रहेगी। 14661/14662 दिल्ली-बाड़मेर-दिल्ली एक्सप्रेस 16 मई से 9 जून तक राइका बास से भगत की कोठी के बीच रद्द रहेगी। 12461 दिल्ली-जोधपुर मण्डोर एक्सप्रेस 15 मई से 8 जून तक राइका बाग से जोधपुर तक रद्द रहेगी।


उत्तर-पश्चिम रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 14661/14662 बाड़मेर-दिल्ली बाड़मेर ट्रेन व 12463/12464 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधुपर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन के यात्रियों को राइका बाग भगत की कोठी लाने एवं ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।

ये भी पढ़ें

image