प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक राव तुलाराम की पुण्यतिथि सोमवार को मनाई गई। तुलाराम चौराहे पर यादव सभा की ओर से राव तुलाराम अमर रहे के जयकारे लगाए गए। इस दौरान तिजारा फाटक से शहीद सम्मान यात्रा निकाली गई। यात्रा टेल्को सर्किल, राठ नगर चौराहा, हसन खां, शिवाजी पार्क होते हुए राव तुलाराम सर्किल पहुंची। यहां पुलिस बैंड की उपस्थिति में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।