इस दौरान भीड़भाड़ हो गई और छात्र व आयोजक आपस में भिड़ गए। परिणाम का विरोध कर रहे छात्र का कहना है कि उनकी प्रथम पोजीशन है लेकिन फर्जीवाड़े के चलते अलवर पब्लिक स्कूल का प्रथम पोजीशन पर दिखाया जा रहा है। इसलिए परिणाम का विरोध किया जा रहा है। गौरतलब है कि अलवर आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिदिन कहीं ना कहीं हंगामा हो रहा है। इससे प्रतियोगिता के आयोजन पर असर हो रहा है।