19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम के इंतजार में विवि भवन की शिफ्टिंग अटकी

अलवर. राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय (विवि) का हल्दीना में नया भवन बनकर तैयार है ,लेकिन मुख्यमंत्री के लोकार्पण के इंतजार में शिफ्ट नहीं हो पा रहा है। नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन मुख्यमंत्री कार्यालय से लगातार सम्पर्क में है, लेकिन अभी तक वहां से लोकार्पण की तिथि नहीं मिल पाई। हालांकि पहले विश्वविद्यालय भवन का लोकार्पण 15 अप्रेल को होना प्रस्तावित था। अब विश्वविद्यालय प्रशासन फिर से शिफ्टिंग की तैयारी में जुट गया है।  

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

May 08, 2023

सीएम के इंतजार में विवि भवन की शिफ्टिंग अटकी

सीएम के इंतजार में विवि भवन की शिफ्टिंग अटकी

अलवर. राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय (विवि) का हल्दीना में नया भवन बनकर तैयार है ,लेकिन मुख्यमंत्री के लोकार्पण के इंतजार में शिफ्ट नहीं हो पा रहा है। नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन मुख्यमंत्री कार्यालय से लगातार सम्पर्क में है, लेकिन अभी तक वहां से लोकार्पण की तिथि नहीं मिल पाई। हालांकि पहले विश्वविद्यालय भवन का लोकार्पण 15 अप्रेल को होना प्रस्तावित था। अब विश्वविद्यालय प्रशासन फिर से शिफ्टिंग की तैयारी में जुट गया है।

विवि स्थानान्तरण के अभाव में कक्षाएं प्रभावित : विश्वविद्यालय के नए भवन में स्थानान्तरण में देरी होने से विद्यार्थियों की कक्षाएं प्रभावित हो रही हैं। कक्षाएं लगवाने के लिए छात्रों की ओर से लगातार मांग की जा रही है। नए भवन में शिफ्टिंग से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। शिक्षिकों की संख्या में भी इजाफा हो सकेगा। क्योंकि नए कोर्स संचालित होंगे।

सीएम के इंतजार में विवि भवन की शिफ्टिंग अटकी

दो माह बाद नया सत्र होगा शुरू

विश्वविद्यालय की ओर से अवगत करवाया गया था कि आने वाले सत्र में विश्वविद्यालय नए भवन में संचालित होगा। नया सत्र शुरू होने में महज दो माह बचे है, लेकिन अभी विश्वविद्यालय भवन के स्थानांतरण की तिथि तय नहीं हो पाई है। इस कारण नया शैक्षिक सत्र नए भवन में शुरू होने को लेकर अभी संशय बना हुआ है।

विश्वविद्यालय के नए भवन में स्थानान्तरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। दो से तीन दिन में लोकार्पण की तिथि मिलने की संभावना है। सीएम इसका लोकार्पण करेंगे।

- प्रोफेसर शील सिंधु पांडेय, कुलपति, राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर