अलवर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव ङ्क्षसह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में गोली मारकर हत्या के बाद अलवर जिले में आक्रोश फैल गया। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। जिले के कई अन्य स्थानों सहित अलवर शहर में करणी सेना के समर्थकों ने सैनिक अस्पताल के समीप बस स्टैण्ड रोड जाम कर दिया। करीब आठ घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान बस स्टैण्ड से बसों का संचालन भी बंद रहा। अलवर में गुरुवार को बंद को लेकर देर रात तक असमंजस की स्थिति बनी रही। हालांकि करणी सेना गुरुवार को बंद रखने का आह्वान किया।
करणी सेना समर्थकों ने नंगली सर्कलि पर धरना-प्रदर्शन किया। सुबह आठ बजे करणी सेना समर्थक सैनिक अस्पताल सामने एकत्रित हुए और बस स्टैण्ड रोड पर जाम लगा दिया। टायर जलाते हुए प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस भारी लवाजमे के पहुंची। रोडवेज प्रशासन ने बसों का संचालन बंद रखा। शाम 4 बजे तक धरना प्रदर्शन चला।
राजगढ़/लक्ष्मणगढ़. कस्बे के बाजार सांकेतिक रूप से दोपहर 12 बजे तक बन्द रहे। करणी सेना के समर्थकों ने जुलूस निकाला। राज्यपाल के नाम एसडीओ ओमप्रकाश मीना को ज्ञापन सौंपा। राजगढ़, रैणी व टहला तीनों तहसीलों के समर्थकों ने प्रदर्शन किया। ज्ञापन में उ‘च स्तरीय जांच, दोषी को फांसी देेने की मांग की।
कठूमर. गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में खेरली, तसई, टिटपुरी में रास्ते जाम किए और विरोध प्रदर्शन कर हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी देने व 11 करोड़ के मुआवजे की मांग की। टिटपुरी में दो घंटे के लिए बाजार बंद रहा। खेरली में टायर जलाकर पुलिस व प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाए। खेरली में करणी सेना समर्थकों की बैठक सौंखर रोड स्थित छात्रावास पर की। वक्ताओं ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच, मृतक के आश्रितों को नौकरी देने की मांग का एसडीओ सुनील ङ्क्षझगोनिया को ज्ञापन दिया। खेरली स्थित अङ्क्षहसा सर्किल पर प्रदर्शन किया। एसडीएम व खेरली थाने का जाप्ता ने रास्ता खोला। तसई में कठूमर नगर सडक़ पर जाम लगा दिया। टिटपुरी में भी बस स्टैंड की दुकानों को बंद करा करीब एक घंटे लक्ष्मणगढ कठूमर मार्ग जाम रखा।
थानागाजी. करणी सेना के समर्थकों ने प्रतापगढ़ रोड से एसडीओ कार्यालय तक प्रदर्शन कर धरना दिया। पुलिस के खिलाफ नारे लगा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंंपा।
मालाखेड़ा. कस्बे में शांतिपूर्ण प्रदर्शन व बाजार बंद कराया। जहां पुलिस प्रशासन साथ रहा। व्यापारिक संगठन ने भी समर्थन देते हुए स्वै‘छा से दुकानों को बंद किया।
गोविन्दगढ. कस्बे में करणी सेना के समर्थकों ने प्रदर्शन किया। समर्थकों ने आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की और इंटेलिजेंस आईजी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पिनान. गढ़ीसवाईराम व पिनान का बाजार सांकेतिक रूप से बंद रहा। प्रतिष्ठान बंद रख आक्रोश रैली निकाली। पुलिस चौकी इंचार्ज बाबूलाल मीणा को रा’यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। रैली गढ़ीसवाईराम से राजगढ़ पहुंची।
बडौदामेव. प्रदर्शन कर रैली निकाली। आरोपियों का एनकाउंटर की मांग की। नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। रैली मुख्य बाजारों में होकर पुलिस थाने पहुंची।
रैणी. तहसील क्षेत्र में दो घंटे प्रतिष्ठान बंद रखे। रा’यपाल के नाम एसडीओ रैणी को ज्ञापन सौंपा।