शीतकालीन अवकाश एवं नव वर्ष मनाने के लिए अलवर आए पर्यटकों की इन दिनों अलवर के पर्यटन स्थलों पर काफी भीड़ हो रही है। सिलीसेढ़ लेक पैलेस में सुबह से शाम तक दिल्ली,हरियाणा,राजस्थान सहित अन्य राज्यों से आए पर्यटकों की भीड़ रही। सिलीसेढ़ गेट के पास वाहनों की लंबी कतार लगी रही। पर्यटकों ने झील में बोटिंग का लुफ्त उठाया और सिलीसेढ़ लेक पैलेस से झील को निहारते रहे।