
सिंजारा 6 और तीज का पर्व 7 अगस्त को मनाया जाएगा, चहुंओर नजर आ रहा उत्साह
अलवर. महिलाओं का लोकप्रिय पर्व सिंजारा 6 अगस्त और तीज उत्सव 7 को मनाया जाएगा। इसके चलते शहर में तीजोत्सव की धूम मची हुई है। जिसमें महिलाएं सावन व तीज के गीतों के साथ तीज पर्व मना रही है। रविवार को भी शहर में समाज व संगठनों की ओर से तीजोत्सव मनाया गया।
तीज उत्सव के महत्व पर चर्चा
जे के क्लब अलवर में रेस्तरा में अलवर महावर महिला विकास मंच की ओर से तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में कुमकुम गुप्ता, शकुंतला गुप्ता, सरोज गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, ममता गुप्ता, रजनी महावर ने भाग लिया। इस अवसर पर ‘‘महिलाओं के जीवन में तीज उत्सव के महत्व ‘‘पर भी चर्चा हुई।
मेहंदी लगाई, अंताक्षरी में गाए सावन के गीत
चित्रगुप्त छात्रावास में कायस्थ सभा भवन बस स्टैंड पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला संगठन की जिला शाखा एवं कायस्थ सभा की ओर से तीज सावन महोत्सव मनाया गया। सभा अध्यक्ष अविनाश माथुर और महिला संगठन की जिलाध्यक्ष अलका माथुर ने बताया कि इस अवसर पर जूनियर व सीनियर वर्ग में नृत्य, चेयर रेस, मेहंदी और अंताक्षरी की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
मैजिक शो, सोलह शृंगार, लहरिया प्रतियोगिता : अलवर महिला सैनी समाज की ओर से सावन लहरिया तीज उत्सव रविवार को नंगली सर्किल स्थित एक रेस्टोरेंट में मनाया गया। कार्यक्रम संयोजिका पूनम सैनी एवं संयोजक अजय सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं के लिए मैजिक शो, सोलह शृंगार, लहरिया प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ज्योति शामिल हुई। तीज क्वीन 2024 में विजेता प्रथम प्रीति सैनी व द्वितीय अर्चना सैनी व तृतीय स्थान पर संगीता सैनी रही तथा डान्स प्रतियोगिता में प्रीति सैनी व सुन्दरी सैनी विजेता रही। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
Published on:
05 Aug 2024 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
