24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

एसएमएस के चिकित्सकों की घोर लापरवाही, युवक के सरीर में छोड़ दी बंदूक की गोली …. देखें वीडियो

बहरोड़. शनिवार की रात को बांटखानी गांव निवासी युवक देवेन्द्र व महेंद्र पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिससे वे घायल हो गए। घायलों को चिकित्सकों ने एसएमएस अस्पताल जयपुर में रेफर कर दिया। लेकिन यहां पर युवक महेंद्र के लगी कूल्हे पर गोली चिकित्सकों को नजर नहीं आई। चिकित्सकों ने दोनों युवकों को अस्पताल से छुट्टी दे दी। सोमवार को पुलिस दोनों घायल युवकों का मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल लेकर गई तो जिला अस्पताल में एक्सरे करने पर गोली का पता चला।

Google source verification

जिसके बाद घायल युवक महेंद्र को नीमराणा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर सोमवार देर शाम को युवक का ऑपरेशन कर गोली निकाली गई। जिला अस्पताल के डॉ आदर्श अग्रवाल ने बताया कि युवक महेंद्र के कूल्हे में गोली फंसी हुई पाई गई। जिसे परिजन नीमराणा के निजी अस्पताल ले गए।

आरोपियों का नहीं लगा सुराग

बहरोड़ ञ्च पत्रिका. क्षेत्र के बर्डोद टोल प्लाजा के पास शनिवार रात करीब दो बजे हुई फायङ्क्षरग मामले में पुलिस के तीसरे दिन भी हाथ खाली है।जबकि भिवाडी एसपी ने रविवार को बहरोड़ पुलिस थाने पर नीमराणा एएसपी,बहरोड़ डीएसपी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि फायङ्क्षरग करने वाले जीप सवार बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस व डीएसटी टीम नहीं लगा पाई बदमाशों का कोई सुराग बांटखानी गांव निवासी युवक महेंद्र व देवेंद्र पर गोली मारने व गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने वाले बदमाशों का अभी तक पुलिस कोई सुराग तक नहीं लगा पाई है। जबकि दोनों घायल युवकों का रविवार को जयपुर एसएमएस अस्पताल में ऑपरेशन कर गोली बाहर निकाली है। घटना को लेकर बांटखानी गांव निवासी नरेन्द्र कुमार ने गांव के ही चन्द्रजीत, चित्यानन्द उर्फ लालाराम व कीरतङ्क्षसहपुरा निवासी विजय गुर्जर व अशोक गुर्जर के खिलाफ 20 से 25 राउंड फायङ्क्षरग करने व गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने के साथ ही मारपीट कर मोबाइल फोन छीन कर ले जाने का मामला दर्ज कराया है। घटना को लेकर भले ही भिवाडी एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हो तथा थाना स्तर के साथ ही डीएसटी टीम को बदमाशों की धरपकड़ में लगाया गया हो लेकिन पुलिस टीम बदमाशों का सुराग तक नहीं लगा पाई है।