25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

सैनिक खुशीराम की सैनिक सम्मान से हुई अंत्येष्टि,,, देखें वीडियो

एसएसबी डीजी ने भेजा पुष्पचक्र

Google source verification

सशस्त्र सीमा बल बेतिया में तैनात अलवर जिले के रैणी क्षेत्र के टहटडा गांव निवासी जवान खुशीराम मीणा की तबीयत खराब होने से मौत हो गई। सैनिक खुशीराम मीणा की शनिवार को सैनिक सम्मान से अंत्येष्टि की गई।

समाजसेवी विजेंद्र मीणा ने बताया कि सैनिक खुशीराम एसएसबी में बेतिया मुख्यालय पर आरक्षी चालक के पद पर तैनात था। ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने से उनकी मौत हो गई। सैनिक की शवयात्रा कस्बे के रामपुरा रोड से गांव टहटडा तक गाजे बाजे के साथ निकाली गई। एसएसबी के मौजपुर केंद्र से आए दल ने सलामी गार्ड दिया और सैनिक सम्मान से अंत्येष्टि की गई।

सैनिक की मौत से गांव में गमगीन माहौल है। एसएसबी के डीजी की ओर से मौजपुर ट्रेनिग सेंटर के जवानों ने सैनिक की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किया व स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने भी पुष्प चक्र अर्पित किए।

इस दौरान विधायक मांगीलाल मीणा, महुआ विधायक राजेंद्र मीणा, तहसीलदार पीआर मीणा, थानाप्रभारी राजेश मीणा, समाजसेवी मदन परबेनी, पूर्व सरपंच हरिङ्क्षसह मीणा, सरपंच राजेश मीणा,सहायक विकास अधिकारी मुकेश मीणा आदि मौजूद रहे।