
राज्य सरकार की ओर से यहां शुक्रवार से लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर शुरू हुए। कायसा में उपखण्ड अधिकारी लोकेश कुमार मीना ने एक अहम मामले पर प्रसंज्ञान लेते परिवादी हनुमान, सत्यनारायण, सतीश, सुरेश देवी एवं प्रेम देवी निवासी कायसा के प्रकरण की सुनवाई की।
उन्होंने दोनों पक्षकारान को आपसी समझाइश के जरिए प्रकरण को निपटाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही राजीनामा करा 43 वर्ष पूर्व का विवाद निपटारा कराया।
जानकारी के अनुसार सुघड़ा, ताराचंद और सिंघा के पिता मोहरू के बाद कुछ भूमि का इंतकाल महज सुघड़ा और ताराचंद के नाम स्वीकृत हो गया था, जबकि सिंघा का नाम दर्ज होने से रह गया।
लोक अदालत में दोनों पक्ष इस इंद्राज को दुुरुस्त किए जाने पर सहमत हो गए। इस अवसर पर सरपंच कायसा पूनम देवी, बेंच सदस्य उदयसिंह यादव एवं तहसीलदार मुकुट सिंह के अतिरिक्त एडवोकेट मनीष यादव और संभ्रांत ग्रामीण मौजूद रहे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
