अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना में चल रही आठ दिवसीय वन्यजीव गणना का समापन रविवार को सरिस्का मुख्यालय पर होगा। वन विभाग के कर्मचारी सुबह छद्घ बजे से ही अपनी बीटों में पहुंचकर वन्यजीव गणना करने में जुट जाते है। प्रथम चार दिन मांसाहारी वन्यजीवों गणना 24 मई तक की गई। इसके बाद शाहाकारी वन्यजीवों की गणना शुरू हुई। वन्यजीव गणना के दौरान सरिस्का अभयारण्य में कहीं बाघ तो कहीं पैंथर हाइना ने अपनी उपिस्थति दर्ज कराई है। सरिस्का की सभी 102 बीटों पर वन्यजीव गणना की जा रही है। वन्यजीव गणना 21 मई से चल रही है जिसका समापन 28 मई को होगा। यह गणना मोबाइल पर इकोलॉजिकल एप से की गई है।