
थ्रेसर में आने से दामाद की मौत, दूसरे का हाथ कटा
अकबरपुर थाना अंतर्गत मंगलवार को माधोगढ़ गांव की मालियों की ढाणी में गेहूं की फसल को निकलवाते समय एक व्यक्ति की थ्रेसर में आने से हुई मौत हो गई तथा दूसरे का हाथ कट गया।
सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक मंगलवार को ही अपने ससुराल माधोगढ़ आया था। उसके तीन बच्चे है।अकबरपुर थानेदार ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि माधोगढ़ गांव की मालियों की ढाणी में गेहूं की फसल थ्रेसर से निकाली जा रही थी। बुटोली गांव निवासी लोकेश सैनी उम्र 28 पुत्र श्रीलाल अपने ससुराल माधोगढ़ में आया हुआ था, जहां गेहूं के पुले थ्रेसर में लगा रहा था। अचानक थ्रेसर में आने से उसका सिर कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसे बचाने के प्रयास में उसके साथ माधोगढ़ निवासी ओम प्रकाश सैनी पुत्र लीलूराम का भी हाथ थ्रेसर में आने से कट गया, जिसे तुरंत अलवर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। मृतक को अकबरपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। बाद में परिजनों को सौंप दिया।
Published on:
10 Apr 2024 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
