18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

एसपी ने उद्योग कार्मिकों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा. देखें वीडियो ….

उद्यमियों से औद्योगिक कार्यक्षेत्र में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा की उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र की शांति व्यवस्था के लिए सुरक्षा मुहैया करवाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है

Google source verification


नीमराणा ञ्च पत्रिका. ईपीआईपी औद्योगिक क्षेत्र स्थित रीको कार्यालय सभागार में शुक्रवार को कोटपूतली-बहरोड़ की पुलिस अधीक्षक रंजिता शर्मा ने एचआर फोरम ऑफ़ नीमराणा एनसीआर के बैनर तले उद्यमियों के साथ क्षेत्र सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की। बैठक की अध्यक्षता रीको यूनिट महाप्रबंधक राहुल भट्ट ने की। पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने उद्योगपतियों के साथ परिचय करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण संबंधित आश्वासन देते हुए कहा की साइबर क्राइम के लिए थानों में विशेष व्यवस्था की जा रही है ङ्क्षकतु समस्त आमजन को सावचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने उद्यमियों से औद्योगिक कार्यक्षेत्र में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा की उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र की शांति व्यवस्था के लिए सुरक्षा मुहैया करवाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। एचआर फोरम के मुख्य संरक्षक एवं समन्वयक कृष्ण गोपाल कौशिक के नेतृत्व में समस्त मानव संसाधन प्रबंधकों ने पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा, वृत्ताधिकारी अमीर हसन, थाना अधिकारी हरिकिशन तंवर का पुष्प कुछ भेंटकर स्वागत किया । बैठक में रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके ङ्क्षसह, एचआर फोरम के महासचिव वीके जैन, कोषाध्यक्ष प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।