14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर पुलिस को मिले ऐसे हेलमेट, अब नहीं बच पाएंगे बदमाश, सब हो जाएगा रिकॉर्ड, जाने कैसे करेंगे काम

https://www.patrika.com/alwar-news/

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Aug 18, 2018

Special Camera Helmet Given To Alwar Police

अलवर पुलिस को मिले ऐसे हेलमेट, अब नहीं बच पाएंगे बदमाश, सब हो जाएगा रिकॉर्ड, जाने कैसे करेंगे काम

अलवर में दो अप्रेल को हुए दंगों के बाद जिला पुलिस को कैमरे लगे 5 हेलमेट देने की घोषणा की गई थी। अब दंगा, हुड़दंग, व उपद्रव मचाने वाले पुलिस की नजर से नहीं बच पाएंगे, क्योंकि अब ऐसी कोई हरकत पुलिसकर्मियों के हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो जाएगी। पुलिस मुख्यालय जयपुर ने हाल ही में ऐसे पांच कैमरे अलवर पुलिस को दिए हैं। ये हेलमेट मोबाइल, ब्ल्यू-टूथ, एवं वाई-फाई से जोड़े जा सकेंगे। पुलिस अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठकर मौके पर क्या हो रहा है, इसे लाइव देख सकेंगे। पुलिसकर्मी आत्मसुरक्षा के लिए भी इन हेलमेटों को रुटीन में भी उपयोग ले सकेंगे। जिला पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि मुख्यालय से फिलहाल 5 कैमरे लगे हेलमेट मिले हैं। यह उन अधिकारियों को दिए जाएंगे जो कानून-व्यवस्था बिगडऩे की स्थिति में मौक्े पर मौजूद रहेंगे या वहां जाएंगे।

और अधिक हेलमेट की मांग

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अलवर संवेदनशील क्षेत्र हैं तो ऐसे ही कुछ और कैमरों की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से छात्रसंघ चुनाव, विधानसभा चुनाव, मेले, त्यौहार एवं अन्य मौकों पर इन हेलमेटों को अधिक से अधिक उपयोग में लिया जाना सुनिश्चित किया है। उन्होंने बताया कि दंगा होने के बाद उपद्रवी अब बच नहीं सकेंगे। दंगे के दौरान सारा घटनाक्रम इन कैमरों में लाइव रिकॉर्ड होगा। कैमरों के फुटेज के आधार पर पुलिस आसानी से ऐसे लोगों को पकड़ सकेगी। हेलमेट पर लगे कैमरे में घटना स्थल की हर गतिविधि कैद हो जाएगी। इसके साथ ही दंगा व उपद्रव के दौरान होने वाली बातचीत की रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी।

जेब में होगी डिवाइस

पुलिस कर्मियों के जेब में इन कैमरों को संचालित करने का उपकरण रखा होगा, इस उपकरण से वे जब चाहे एक बटन दबाकर कैमरे को ऑपरेट कर सकेगा। फिलहाल इन कैमरों को ट्रायल में रखा गया है। पुलिस अधिकारियों को कैमरा हेलमेट ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही इन कैमरों को आगामी समय में पुलिस कंट्रोल रूम से जोडऩेे की योजना है।