
अलवर में शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास इस हाल में मिला मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी
अलवर में शनिवार सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। अलवर मेंसुबह रेलवे स्टेशन व कालीमोरी ओवरब्रिज के बीच एक युवक का शव मिला है। मृतक के पास आधार कार्ड मिला है, जिससे उसकी पहचान दीपक कुमार मीणा उम्र 18 वर्ष हुई है। आधार कार्ड में उसका पता चौधरी पाडा, गांव नांगल मॉडल जिला करौली बताया गया है। पुलिस के अनसुार सुबह करीब सवा आठ बजे आरपीएफ की ओर से पुलिस को बताया गया कि कालीमोरी ओवरब्रिज के करीब रेलवे ट्रैक से पास एक शव पड़ा हुआ है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर था जिसकी गर्दन कटी हुई थी। युवक के पास दो बीयर की बोतलें मिली हैं, जिसमें से एक बोतल टूटी हुई है। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक दक्षिक अशोक चौहान व रेलवे पुलिस के अधिकारी आए और मामले की जांच शुरु की।
हत्या की आशंका
युवक की गर्दन आधे से ज्यादा कटी मिली है। ऐसे में इस मामले में हत्या की आशंका है। पुलिस सीओ ने बताया कि पुलिस ने शव व मौके से मिले सामान को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है। मुलजिम को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
एफएसएल टीम व डॉग स्कवायड बुलाई
पुलिस की ओर से मौके पर एफएसएल जांच टीम व डॉग स्कावायड भी बुलाई गई। एफएसएल टीम ने शव की जांच की। डॉग स्कवायड टीम ने इलाके के आस-पास जांच की।
भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा
रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के बाद वहां से गुजर रहे लोग वहीं रुककर तमाशबीन बन गए। पुलिस के कई बार मना करने के बाद भी वे लोग वहां से नहीं जा रहे थे तो पुलिस की ओर से उन्हें खदेडऩा शुरु किया।
Read More
Updated on:
18 Aug 2018 11:04 am
Published on:
18 Aug 2018 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
