मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेलकूद का होना भी जरूरी है। खेलों से बच्चों को शारीरिक व मानसिक विकास होता है। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि खेलों में आगे बढ़ने वाले युवाओं के लिए नौकरी के अवसर भी बहुत अधिक है। कार्यक्रम में भामाशाह डा. एससी मित्तल ने कहा कि नियमित खेलकूद करने से व्यक्ति निरोगी रहता है, इनका शारीरिक व मानसिक विकास बेहतर तरीके से होता है। मंच संचालक गिरीश गुप्ता ने बताया कि खेल प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग की ओर से किया जा रहा है। अतिथियों ने बच्चों के खेलों में आगे बढ़ने और अलवर का नाम रोशन करने की कामना की।