19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

खेल प्रतियोगिता से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहामन – देखे वीडियो

अलवर. राज्य स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन पर प्रारंभ हुई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं। इस दौरान खिलाडियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली।

Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Sep 19, 2023

मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेलकूद का होना भी जरूरी है। खेलों से बच्चों को शारीरिक व मानसिक विकास होता है। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि खेलों में आगे बढ़ने वाले युवाओं के लिए नौकरी के अवसर भी बहुत अधिक है। कार्यक्रम में भामाशाह डा. एससी मित्तल ने कहा कि नियमित खेलकूद करने से व्यक्ति निरोगी रहता है, इनका शारीरिक व मानसिक विकास बेहतर तरीके से होता है। मंच संचालक गिरीश गुप्ता ने बताया कि खेल प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग की ओर से किया जा रहा है। अतिथियों ने बच्चों के खेलों में आगे बढ़ने और अलवर का नाम रोशन करने की कामना की।