
फौलादपुर गांव में मंगलवार रात चोरों ने एक घर से नकदी व लाखों के आभूषण चोरी कर लिए। वहीं दूसरे घर में सेंधमारी के लिए घुसने के दौरान लोगों के जाग जाने पर भाग गए। घटना की सूचना पर थानाधिकारी सज्जनसिंह नेहरा सहित नीमराणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप रिणवा ने मौका मुआयना कर दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस के अनुसार फौलादपुर गांव निवासी भवानी सहाय चौधरी ने चोरी का मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया है कि उसका मकान गांव में आबादी क्षेत्र से सटे खेतों के किनारे बने हैं। मंगलवार रात वह परिजनों के साथ सो रहे थे। चोर खेतों की ओर के कमरों का रोशनदान उखाड़कर कमरे में घुस आए। उन्होंने घर में रखी छह हजार की नकदी व करीब सात लाख के सोने व चांदी के आभूषण पार कर दिए।
वहीं पड़ोस में ही बने खजानसिंह चौधरी के मकान में सेंधमारी के लिए घुसते समय लोगों के जाग जाने पर छत से खेतों की ओर कूदकर भागने में सफल हो गए।
पुलिस की नाकामी बढ़ा रही चोरों का हौसला
जालावास में सोमवार रात हुई चोरी की जांच के लिए मंगलवार सायं थानाधिकारी सज्जनसिंह नेहरा की मौजूदगी में जयपुर से डॉग स्क्वायड जालावास पहुंचा था। मंगलवार रात को ही चोरों ने फिर वारदात को अंजाम दे दिया।
इससे पूर्व 6 दिसंबर को भी बीरोद व कस्बे की इन्द्रा कॉलोनी में पांच दिसंबर को कस्बे में दिन में व बीरोद में रात को हुई चोरियों की जांच के लिए भी डॉग स्क्वायड आ चुका है। लेकिन किसी भी चोरी का खुलाशा नहीं हो सका। पुलिस की नाकामी से क्षेत्रवासियों में रोष है।
Published on:
11 May 2016 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
