26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदान करने का ऐसा जुनून, तेज बुखार में भी वोट करने पहुंची छात्रा, बोली- पहला वोट कॉलेज के नाम

GD College Alwar : अलवर में युवाओं का मतदान के प्रति जोश देखने को मिला, बीमार छात्राओं ने भी वोट किया।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Aug 28, 2019

Student Election In Alwar : Girl Voted In GD College Alwar

मतदान करने का ऐसा जुनून, तेज बुखार में भी वोट करने पहुंची छात्रा, बोली- पहला वोट कॉलेज के नाम

अलवर. जीडी कॉलेज में एक छात्रा तेज बुखार के बावजूद मतदान के लिए पहुंची। हाथ पैरों में दर्द था, चल भी नहीं पा रही थी, सभी की निगाहें इसी छात्रा पर टिकी रही। कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा पूजा ने बताया कि वह कई दिनों से बीमार हैं। प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालने आई हैं। वो अपना वोट खराब नहीं करना चाहती। पिछले साल भी वोट दिया था।

पहला वोट कॉलेज के नाम

कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्राओं में वोट डालने के प्रति उत्साह अधिक था। प्रथम वर्ष की छात्रा हर्षिता सोनी ने बताया कि कॉलेज में आने के बाद मेरी उम्र 18 साल हुई है। पहला वोट मैं अपने कॉलेज में ही डाल रही हूं। इससे पहले मतदान का कोई अनुभव नहीं है।

तीन साल में पहली बार मतदान

इस बार जीडी कॉलेज में मतदान करने वाली छात्राओं में तृतीय वर्ष की छात्राओं की संख्या ज्यादा रही। छात्राओं ने बताया कि वे तीन साल में पहली बार मतदान कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने कभी मतदान नहीं किया। यह अंतिम साल है इसलिए मतदान करने आई हैं।

पुलिस को करनी पड़ी भागदौड

जीडी कॉलेज में प्रत्याशी छात्राएं चुनाव प्रचार के दौरान बार- बार परिसर के सामने एकत्रित होकर नारेबाजी कर रही थी। पुलिस की मनाही के बाद छात्राएं नारेबाजी करने पहुंच जाती। बाद में अंदर बैठी महिला पुलिस को कॉलेज के बाहर खड़ा होना पड़ा। इसके बाद भी चुनाव होने तक यही स्थिति बनी रही।
विवाहित मतदाता रही नदारद: जीडी कॉलेज में पढऩे वाली छात्राओं में विवाहित छात्राओंं की संख्या भी अधिक है। लेकिन मतदान के दौरान इनकी उपस्थिति कम नजर आई। मुश्किल से 10 से 15 ही मतदान के लिए पहुंची।