25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Student Union Elections 2019 : अलवर में शुरु हुआ मतदान, कॉलेजों के बाहर जुटने लगे छात्र, भारी पुलिस बल तैनात

Student Union Elections 2019 In Alwar Live : अलवर जिले में छात्रसंघ चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरु हो गया

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Aug 27, 2019

Student Union Elections 2019 In Alwar Live

Student Union Elections 2019 : अलवर में शुरु हुआ मतदान, कॉलेजों के बाहर जुटने लगे छात्र, भारी पुलिस बल तैनात

अलवर. Student Union Elections 2019 In Alwar Live : अलवर जिले में छात्रसंघ चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरु हो गया। जिले के राजर्षि महाविद्यालय चौराहे पर विद्यार्थियों का हुजूम उमड़ रहा है। छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक हों, इसके लिए पुलिस बल व क्यूआरटी के जवानों को कॉलेज परिसर व कॉलेजों के बाहर तैनात किया गया है। वहीं बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय के आसपास भी विद्यार्थियों की भारी भीड़ जुटने लगी है। हालांकि अभी मतदान की गति धीमी है। 11 बजे के बाद मतदान में तेजी आएगी। कॉमर्स कॉलेज के वोट भी राजर्षि महाविद्यालय परिसर में डाले जा रहे हैं, ऐसे में राजर्षि चौराहे पर अधिक भीड़ देखी जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान की गति धीमी है, उम्मीद है कि यहां धीरे-धीरे मतदान परवान चढ़ेगा।

छात्राएं भी पीछे नहीं

छात्रसंघ चुनावों में इस बार छात्राएं भी पूरी तरह सक्रिय रहीं। जिले के एकमात्र महिला महाविद्यालय जीडी कॉलेज के आस-पास भी छात्राओं की भारी भीड़ देखी जा सकती है। चुनाव को लेकर इस पूरे माह जीडी कॉलेज में चुनाव प्रचार चलता रहा। आज भी कॉलेज के अंदर वोट डालने के लिए जा रही छात्राओं से अंतिम बार अपील की जा रही है।

सडक़ों पर क्यूआरटी की गश्त शुरू

छात्रसंघ चुनावों को देखते हुए अलवर जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जिला मुख्यालय पर सडक़ों पर क्यूआरटी घूम रही है। मंगलवार को बाजारों में अवकाश रहने के कारण पुलिस को कम परेशानी होगी। चुनावों में सबसे बड़ा मुकाबला राजकीय कला महाविद्यालय में है। यहां एबीवीपी, एनएसयूआई और एसएफआई ने अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी उतारे हैं।

Read More : छात्रसंघ चुनाव आज, विद्यार्थी चुनेंगे अपनी सरकार, कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान

किस कॉलेज में कितने मतदाता

राजकीय कला महाविद्यालय अलवर----- 5 813
राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय---- 1812
राजकीय गौरी देवी महिला महाविद्यालय ----5304
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ ----4482
बहरोड़ राजकीय महाविद्यालय ----1204
राजकीय महाविद्यालय गोविन्दगढ़ ---1259
राजकीय महाविद्यालय तिजारा ----516