
छात्रसंघ चुनाव आज, विद्यार्थी चुनेंगे अपनी सरकार, कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान
अलवर. Student Union Elections In Alwar : अलवर जिले के राजकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थी अपनी सरकार मंगलवार को चुनेंगे। जिले के 13 राजकीय महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव में मतदान सुबह 8 बजे से 1 बजे तक होगा। मतदान के दूसरे दिन बुधवार को मतगणना होगी और इसी दिन विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जाएगी। अलवर जिले के एक दर्जन महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव में मतदान होंगे। अलवर जिला मुख्यालय पर राजकीय कला महाविद्यालय, राजकीय विधि महाविद्यालय, राजर्षि महाविद्यालय, कॉमर्स कॉलेज, गौरी देवी महिला महाविद्यालय और राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय है। इसी प्रकार बहरोड़, गोविन्दगढ़, तिजारा, राजगढ़, थानागाजी, कोटकासिम और बीबीरानी में भी छात्र संघ चुनाव के तहत मतदान होंगे।
भारी पुलिस फोर्स तैनात
छात्र संघ चुनावों को देखते हुए अलवर जिला मुख्यालय सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जिला मुख्यालय पर सडक़ों पर क्यूआरटी घूमती रहेगी। मंगलवार को बाजारों में अवकाश रहने के कारण पुलिस की परेशानी कम होगी। सबसे बड़ा मुकाबला राजकीय कला महाविद्यालय में है जिनमें छात्र नेता दिन-रात एक करके चुनाव प्रचार में लगे हैं। यहां एबीवीपी, एनएसयूआई और एसएफआई तीनों ने अध्यक्ष पद पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं।
कानून व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट लगाए
जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने जिले के सभी महाविद्यालयों में छात्रा संघ चुनाव 2019 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने एवं मतगणना प्रक्रिया के दौरान सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने व कानून व्यवस्था के लिए मजिस्टे्रट नियुक्त किए हंै। जिलर कलक्टर ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर उत्तम सिंह शेखावत को राजर्षि महाविद्यालय एवं राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय के लिए, उपखंड मजिस्ट्रेट अलवर नीलाभ सक्सेना को बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय व राजकीय विधि महाविद्यालय के लिए तथा पिंकी गुर्जर तहसीलदार अलवर को गौरीदेवी राजकीय महाविद्यालय में चुनाव के लिए मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है। अलवर जिले के सभी उपखंड मजिस्ट्रेट उनके क्षेत्राधिकार में संचालित महाविद्यालयों के लिए मजिस्ट्रेट रहेंगे एवं तहसीलदारों को सहायक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
Published on:
27 Aug 2019 07:05 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
