
अलवर. लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के मंजप्ता गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बाहर हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से हटाया। इस दौरान अतिक्रमियों के विरोध की आंशका के चलते पुलिस जाप्ताभी तैनात रहा।
मंजप्ता गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर के सामने लोगों ने ईंधन व गोबर डालकर कर अतिक्रमण कर रखा था। जिसके चलते विद्यार्थियों व राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना करनापड़ रहा था। ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत उपखण्ड प्रशासन से कर स्कूल के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने की मांग की थी।
ग्रामीणोंं की शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार सुरेश शर्मा, कानूनगो दिनेश चंद, पटवारी भगत सिंह, पटवारी सुरेन्द्र खत्री, सरपंच सुशीला, तुलसी सैनी सार्वजनिक निर्माण विभाग क निष्ठ अभियंता पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उपखण्ड प्रशासनने जेसीबी की सहायता से स्कूल के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटावाया। इस मौके पर ग्रामीण व स्कूल के विद्यार्थी भी मौजूद थे। इसके बाद उपखण्ड प्रशासन न गांव बहरपुरी में स्थित सरकारी स्कूल के दोनों ओर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया। इसके अलावा गांव बहरपुरी-लक्ष्मणगढ़ मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया।अतिक्रमण हटने के बाद ग्रामीणों ने राहत महसूस की।
हाइवे निर्माण के लिए हटवाया अतिक्रमण
लक्ष्मणगढ़. चिमरावली-कठूमर स्टेट हाइवे निर्माण के लिए ग्राम पंचायत मौजपुर ने अतिक्रमण हटाया। सरपंच रिन्कू रामेश्वर जैन ने बताया कि चिमरावली-कठूमर स्टेट हाइवे निर्माण कार्य होना है जो की मौजपुर से होकर गुजरेगा। गांव मौजपुर में बस स्टैण्ड सहित कई जगहों पर लोगों ने अतिक्र मण कर रखा है।
अतिक्रमण के कारण हाइवे निर्माण के दौरान सडक़ को चौड़ा करने व पटरी निर्माण के लिए की जा रही सफाई में बाधा आ रही थी। इस पर सोमवार को सरपंच रिंकू रामेश्वर जैन व सचिव सुगन चन्द सैनी व गणमान्य नागरिकों ने लोगों से समझाइश की कर पंजाब नेशनल बैंक से पट्रोल पम्प तक अतिक्रमण हटवाया तथा जेसीबी की सहायता से सडक़ के दोनों ओर सफाई की।
Published on:
10 Jan 2018 12:35 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
