अलवर. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर अकबरपुर व खेडका ग्राम पंचायत में ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। अकबरपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महोत्सव के दौरान मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम शहीदों को समर्पित शिलालेख का अनावरण किया गया। जिसमें 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की तिरंगे के नीचे शपथ ली गई।
सेवानिवृत्त फौजियों को सम्मानित किया। जिसमें जगदीशप्रसाद मीणा, सुबेसिंह मीणा, कैप्टन मोहनलाल, सुनीलकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे। अकबरपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भी अकबरपुर खेडका ग्राम पंचायत संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। विद्यालय में शहीदों को समर्पित शिलालेख का अनावरण किया। इस मौके पर मनरेगा अधिकारी गोविंद सिंह शेखावत, ग्राम विकास अधिकारी गुड्डी मीणा, खेडका ग्राम विकास अधिकारी शिवलाल यादव, महेश पटेल आदि मौजूद रहे। उमरैन पंचायत समिति में नेहरु युवा केंद्र अलवर के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर हरिओम गुर्जर के नेतृत्व में अमृत कलश अमृत वाटिका कार्यक्रम और शिलालेख की स्थापना की गई। वीरों के बलिदान और विकसित भारत के पंचप्राण के बारे में बताया। मालखेड़ा की 33 ग्राम पंचायत और उमरैण की 32 सभी ग्राम पंचायतों में से अमृत कलश कर्तव्य पथ दिल्ली पहुंचेगा। इस मौके पर जिला युवा अधिकारी पंकज यादव, बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल, पवनकुमार, प्रधानाचार्य मदनमोहन चुघ, सरोज मीना रिटायर फौजी सम्मिलित हुए।