अलवर. भले ही यहां मिनी सचिवालय आलीशान बन गया हो लेकिन कई विभागों के दफ्तर देखकर वहां बैठने का मन नहीं करेगा। ऐसा ही है सिटी पैलेस में संचालित सिंचाई विभाग का कार्यालय। यहां गंदगी के अंबार हैं। आवारा कुत्ते भी यहां बैठते हैं। दुर्गंध भी आती है। यहां आसानी से आमजन भी नहीं पहुंच पाते।