
Photo- Patrika Network
राज्य सरकार ने शनिवार देर शाम प्रदेशभर में कई आईएएस, आईपीएस और आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। अलवर के एसपी संजीव नैन का भी तबादला हो गया है। संजीव नैन को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पूर्व) के पद पर लगाया गया है। अब अलवर के नए एसपी सुधीर चौधरी होंगे। वे अभी जैसलमेर एसपी के पद पर तैनात हैं।
इसी प्रकार कोटपूतली-बहरोड़ के वर्तमान एसपी राजन दुष्यंत को आरपीए, किशनगढ़-अजमेर में प्राचार्य के पद पर लगाया है। उनकी जगह देवेंद्र कुमार बिश्नोई को कोटपूतली-बहरोड़ जिले का नया एसपी बनाया गया है।
आईपीएस बिश्नोई वर्तमान में जयपुर आयुक्तालय में पुलिस उपायुक्त मुयालय के पद पर तैनात है। बिश्नोई पूर्व में अलवर में एडिशनल एसपी मुख्यालय के पद पर रह चुके हैं। इसी प्रकार भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी को सीआईडी-सीबी जयपुर के पद पर लगाया गया है। भिवाड़ी के नए एसपी प्रशांत किरण होंगे। वे अब तक सीकर जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं।
आईपीएस संजीव नैन का अलवर में करीब 10 माह का कार्यकाल रहा। भरतपुर निवासी आईपीएस नैन बेहद संत, स्वच्छ छवि के ईमानदार पुलिस अधिकारी माने जाते हैं। उनके कार्यकाल के दौरान पुलिस ने कई बड़ी आपराधिक वारदातों के खुलासे किए। कम बोलना और काम पर अधिक फोकस उनकी कार्यशैली रही है। उनके कार्यकाल के दौरान अलवर में पहली बार साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई। साथही साइबर अपराधों के प्रति आमजन में जागरूकता पर भी उनका फोकस रहा।
आईजी का भी तबादला हुआ है। अब राहुल प्रकाश को जयपुर रेंज का नया आईजी बनाया गया है। अब तक इस पद पर अजय लाबा तैनात थे। राहुल प्रकाश अब तक भरतपुर रेंज आईजी के पद पर थे। राहुल प्रकाश पूर्व में अलवर एसपी के पद पर रह चुके हैं।
Updated on:
20 Jul 2025 11:12 am
Published on:
20 Jul 2025 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
