16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां पढ़े एमआईए थाने के हैडकांस्टेबल ने क्यों कर ली पेड़ से लटक जीवन लीला समाप्त

  शव पेड़ से लटका मिला, क्षेत्र में फैल गई सनसनी

2 min read
Google source verification
यहां पढ़े एमआईए थाने के हैडकांस्टेबल ने क्यों कर ली पेड़ से लटक जीवन लीला समाप्त

यहां पढ़े एमआईए थाने के हैडकांस्टेबल ने क्यों कर ली पेड़ से लटक जीवन लीला समाप्त

अलवर. एमआइए थाने में तैनात एक हैडकांस्टेबल का शव शुक्रवार को एनईबी इलाके में एक खाली प्लॉट में नीम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस प्रथम ²ष्टया इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन कारण अभी अज्ञात हैं। एनईबी थाना पुलिस ने सामान्य अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।


एनईबी थानाधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि एनईबी इलाके में मेवात बालिका छात्रावास के समीप स्थित एक खाली प्लॉट में नीम के पेड़ से शव लटका हुआ था। जिसके गले में रस्सी का फंदा था। जिसे देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुुंची और शव को फंदे से उतारकर सामान्य अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। मृतक की पहचान पुलिस हैडकांस्टेबल ध्रुव चौधरी (44) पुत्र शिवचरण चौधरी निवासी बिलाहेड़ी-कठूमर हाल शिव कॉलोनी-एनईबी के रूप में हुई, जो कि एमआइए थाने में तैनात था।

थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम ²ष्टया हैडकांस्टेबल ध्रुव चौधरी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

सात दिन से छुट्टी पर था, घर से जयपुर की कहकर निकला था
पुलिस ने बताया कि हैडकांस्टेबल ध्रुव चौधरी 20 मई से सात दिवस की छुट्टी पर था। उसे शनिवार को वापस ड्यूटी पर लौटना था। गुरुवार को वह इलाज के लिए जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसे बेटे ने गुरुवार सुबह रेलवे स्टेशन छोड़ा था और शुक्रवार सुबह उसकी पेड़ से लटकी लाश मिल गई। मृतक परिवार सहित एनईबी के शिव कॉलोनी में रहता था। उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा बीएएससी सैंकड ईयर और छोटा बेटा 12वीं कक्षा में पढ़ता है। वहीं, इस घटना से पुलिसकर्मी भी काफी हैरान हैं।

मानसिक रूप से बीमार चल रहा था
थानाधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि मृतक हैडकांस्टेबल ध्रुव चौधरी पिछले करीब छह माह से एमआइए थाने में तैनात था। इससे पहले उसकी पोङ्क्षस्टग टहला थाने में थी। वह पिछले काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। जिसका जयपुर से इलाज भी चल रहा था।