24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर पहुंची स्वच्छ सर्वेक्षण टीम, सात दिन करेगी निरीक्षण

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए केंद्र की टीम गुरुवार शाम को अलवर पहुंची। टीम सात दिन अलवर रहकर सफाई को जांचेगी। इस दौरान टीम के सदस्य जनता से फीडबैक लेंगे। शहर के पार्क, मुख्य सड़कों के साथ कुछ अंदरूनी इलाकों का भी जायजा लेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए केंद्र की टीम गुरुवार शाम को अलवर पहुंची। टीम सात दिन अलवर रहकर सफाई को जांचेगी। इस दौरान टीम के सदस्य जनता से फीडबैक लेंगे। शहर के पार्क, मुख्य सड़कों के साथ कुछ अंदरूनी इलाकों का भी जायजा लेंगे।

इस बार अलवर ने रैंकिंग सुधारने के लिए पूरी तैयारी की है। जिला प्रशासन की ओर से अतुल्य अलवर अभियान चलाकर शहर को साफ करवाया। निगम के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों को भी काम पर लगाया गया। यूं तय किए हैं अंक:केंद्र सरकार की ओर से इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए कुल अंक 9500 अंक रखे हैं। इसमें सर्विस आधारित प्रगति के 4525, सर्टिफिकेशन के 2500 और सिटीजन फीडबैक 2475 अंक हैं।

यह भी किए काम

प्रमुख 22 मार्गों पर सफाई के लिए 300 से ज्यादा सफाई कर्मियों की सीधी ड्यूटी लगाई। 20 से कचराघर ज्यादा खत्म किए गए। पुराने कचरा ट्रांसफर स्टेशन के पास ही नया मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन बनाया है। अग्यारा में कचरा निस्तारण प्लांट भी शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ें:
कचरे से कमाई कर सकता है अलवर नगर निगम, हर दिन करीब 3 टन प्लास्टिक कचरा निकलता है