करबला में सुपुर्द ए खाक ताजिए, मातमी धुन के साथ निकला जुलूस… देखें फोटो गैलरी
जुलूस के दौरान रास्ते में लगा रहा जामताजिए के जुलूस के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए भगत ङ्क्षसह चौराहा से दोपहिया वाहनों का प्रवेश बंद किया गया। भीड़ अधिक होने के कारण रास्ते में जगह- जगह पर जाम की हालात बने रहे। ऐसे में लोग दोपहिया वाहनों को गलियों में से निकाल आते- जाते दिखे। इससे गलियों में भी जाम लग गया।