26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर कैंप में निखरेगी  प्रतिभा,  सीखेंगे पर्सनलिटी डवलपमेंट

ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरु होने के साथ ही बच्चों के लिए समर कैंप भी शुरु हो गए हैं। जहां पर पर्सनलिटी डवपपमेंट, धर्म संस्कार के साथ साथ रंगोली, डांस सहित अन्य विधाएं सीखकर प्रतिभा को निखारेंगे। समर कैंप को लेकर बच्चों में बहुत उत्साह नजर आया।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

May 19, 2025

अलवर. ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरु होने के साथ ही बच्चों के लिए समर कैंप भी शुरु हो गए हैं। जहां पर पर्सनलिटी डवपपमेंट, धर्म संस्कार के साथ साथ रंगोली, डांस सहित अन्य विधाएं सीखकर प्रतिभा को निखारेंगे। समर कैंप को लेकर बच्चों में बहुत उत्साह नजर आया।

अहिंसा एकता ग्रुप समिति की ओर से रविवार को दस दिवसीय श्रमण संस्कृति संस्कार शिविर की शुरुआत हुई। ऋषभदेव खंडेलवाल पंचायती मंदिर अलवर में समिति अध्यक्ष वंदना जैन के निर्देशन में यह शिविर 27 मई तक चलेगा। शिविर में सांगानेर से आए विद्वान नमित जैन और नमन जैन की ओर से सभी आयु के पुरुष, महिलाओं और बच्चों को जैन धर्म की शिक्षा दी जाएगी।

ग्रुप की मंत्री डॉ. उषा जैन ने बताया की कार्यक्रम का कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि सरला जैन, गुनमाला जैन, सविता जैन, मधु जैन, डॉ. अनीता सोनी, अल्पना जैन, नीरू जैन ,शीला जैन ने दीप प्रज्वलन एवं चित्र अनावरण करके किया गया।

इधर. अखिल विश्व गायत्री परिवार की अलवर शाखा की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों को संस्कारवान बनाने, उनकी प्रतिभा को निखारने और सशक्त बनाने के उद्देश्य से गायत्री शक्तिपीठ करौली कुंड पर 20 दिवसीय समर कैंप रविवार को शुभारंभ हुआ, जो 8 जून तक चलेगा। डॉ. सरोज गुप्ता ने बताया कि कैंप में बच्चे-बच्चियों को रंगोली बनाना, डांस करना, मेंहदी लगाना, पेंटिंग, आर्ट क्राट एवं योग के साथ साथ पर्सनलटी डवलपमेंट, आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। भारतीय संस्कृति के ज्ञान के साथ यज्ञ एवं गायत्री मंत्र का महत्व भी बताया जाएगा। सामान्य ज्ञान की क्विज भी आयोजित की जाएगी, जिसमें बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। सभी के लिए स्वास्थ्य वर्धक भोजन की व्यवस्था रहेगी। पहले दिन कैंप में 125 बच्चे शामिल हुए। कैंप का समय सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा।