21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

अखिल भारतीय कोली समाज की 140 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

अखिल भारतीय कोली समाज राजस्थान की युवा विंग एवं जिला इकाई अलवर के संयुक्त तत्वावधान में कला भारती सभागार में प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 140 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

Google source verification

इस अवसर पर पिछले दो सालों में सरकारी सेवा में चयनित 35 अधिकारी व कर्मचारियों के साथ 102 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व तीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र कामिया व जिलाध्यक्ष कोली समाज के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि किसी भी समाज को सशक्त एवं मजबूत करने में ऐसे व्यक्तियों की भूमिका सदैव अनुकरणीय होती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक उन्नति एवं समाज को नई दिशा देने का कार्य रहे लोगों को बढावा देने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शहर विधायक संजय शर्मा, भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता पूजा कपिल, कांग्रेस नेता श्वेता सैनी, रजत गर्ग तथा कैलाश कोली, बाला प्रसाद, अशोक महावर, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।