इस अवसर पर पिछले दो सालों में सरकारी सेवा में चयनित 35 अधिकारी व कर्मचारियों के साथ 102 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व तीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र कामिया व जिलाध्यक्ष कोली समाज के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि किसी भी समाज को सशक्त एवं मजबूत करने में ऐसे व्यक्तियों की भूमिका सदैव अनुकरणीय होती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक उन्नति एवं समाज को नई दिशा देने का कार्य रहे लोगों को बढावा देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शहर विधायक संजय शर्मा, भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता पूजा कपिल, कांग्रेस नेता श्वेता सैनी, रजत गर्ग तथा कैलाश कोली, बाला प्रसाद, अशोक महावर, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।