28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

हाइवे पर एसिड से भरा टैंकर पलटा, कई किलोमीटर तक फैली गंध … यहां देखे वीडियो क्या हुए हालत

वाहन चालकों को सांस लेने में हुई परेशानी, आग लगने से निकला जहरीला धुआं

Google source verification


नीमराणा. जयपुर दिल्ली हाइवे नीमराणा मोड़ फ्लाई ओवर से पहले शनिवार सुबह एक टैंकर की टक्कर से हाइवे पर खड़ा एसिड से भरा टैंकर पलट गया। हादसे के बाद टैंकर में भरा एसिड सर्विस लाइन पर फैल गया। एसिड से भरे टैंकर को टक्कर मारने के बाद शौचालय में काम लेने वाला एसिड करीबन 2 किलोमीटर तक हाइवे पर फैल गया। इधर हाइवे पर फैले एसिड के चलते मौके पर जाम लग गया। हाइवे पर एसिड फैलने से उससे उठी गंध से यहां गुजरने वाले लोगों के लिए निकलना मुश्किल हो गया। हादसे के बाद एसिड से भरे टैंकर में आग लगना शुरू हो गया।

दमकल ने आग पर पाया काबू
हादसे की सूचना पर हाइवे पेट्रोङ्क्षलग के द्वारा दमकल को सूचना दी गई। मौके पर करीबन 10 फेरे दमकल लगाने के बाद एसिड से भरे टैंकर में लगी आग पर पानी डाला एवं रोड़ पर पानी डालकर आमजन को राहत पहुंचाई। हाइवे पेट्रोङ्क्षलग के इंचार्ज सुरेंद्रपाल ने बताया की रात्रि को एसिड से भरे टैंकर में रिसाव होना चालक के द्वारा बताया गया।
पुलिस ने नहीं संभाली यातायात व्यवस्था
मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई पुलिस मात्र खानापूर्ति कर मौके से चली गई। जबकि क्षतिग्रस्त टैंकर से एसिड फैलने से बड़ा हादसा होने का अंदेशा बन रहा था। पुलिस की तरफ से न कोई बैरिकेङ्क्षडग नहीं लगाया गया। लोग क्षतिग्रस्त ऐसे टैंकर के पास से गुजरते रहे।


एसिड की गंध से चालक हुए परेशान
शनिवार सुबह जयपुर की तरफ से आ रहा दूसरे टैंकर चालक ने लापरवाही से साइड में खड़े टैंकर को टक्कर मार दी। जिससे हाइवे पर शौचालय में काम लेने वाला एसिड काफी दूरी तक फैल गया। हाइवे पर फैले एसिड से निकली गंध से यहां से निकलने वाले वाहन चालक एवं आमजन को सांस लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर दमकल बुलाकर क्षतिग्रस्त एसिड से भरे टैंकर में लगी आग पर पानी डाला गया। जिससे आमजन को असुविधा न हो।