लक्ष्मणगढ़ (अलवर). पुलिस थाना क्षेत्र के मल्लाका बांस से एक माह पहले लापता हुए युवक के मामले में पुलिस की ओर से सोमवार शाम युवक के भाई से हत्या की रिपोर्ट लेने पर लापता युवक की जलाकर हत्या करने की आंशका जताते हुए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और कुछ देर जाम लगाने का प्रयास किया।
पुलिस के अनुसार मल्लाकाबांस निवासी मौसम उर्फ मूसा 2 मई को लापता हो गया। युवक के भाई ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाकर एक तांत्रिक सहित कुछ लोगों पर उसके भाई का अपहरण कर हत्या की शंका जाहिर की थी। वही पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। वहीं सोमवार शाम पुलिस ने लापता युवक के भाई को थाने बुलाया, लेकिन बड़ी तादाद में कई गांवों के लोग थाने पहुंच गए। यहां पुलिस की ओर से अपहरण कर हत्या करने की धाराओं में रिपोर्ट लेने से ग्रामीण सकते में आ गए और युवक की जलाकर हत्या करने की कहने लगे और शव बरामद करने और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
ग्रामीणों का आरोप था कि लापता युवक का अपहरण किया गया और बाद में उसकी हत्या कर उसके शव को जला दिया है, लेकिन मामला पूरा क्या है। ये पुलिस की जांच के बाद ही पता लग पाएगा। इधर कुछ ग्रामीण आक्रोशित होकर थाने के बाहर पहुंचे और ट्रैक्टर-ट्रॉली सडक़ पर आड़ा खड़ा कर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन समझाइश पर कुछ देर बाद जाम खोल दिया। बाद में एएसपी (ग्रामीण) सुरेश खिंची, डीएसपी राजेश शर्मा, एसएचओ अवतार सिंह गुर्जर ने ग्रामीणों से लगभग डेढ़ घंटे तक समझाइश कर जल्द ही मामले का खुलासा करने और जांच के दौरान लापता युवक के भाई को साथ रखने और आरोपियों की गिरफ्तार करने के बाद ग्रामीण माने और देर रात करीब 8.30 वापस लौटे। बाद में पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस दौरान बड़ौदामेव एसएचओ हितेश शर्मा, सरपंच अशोक बना, पूर्व सरपंच कल्लू खान, पूर्व सरपंच पप्पू गुर्जर, युवा नेता बल्ला गुर्जर, जोरमल खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इधर पुलिस का कहना है कि मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।