
इस वर्ष अप्रेल में प्रारम्भ होने वाली पांचवीं प्रारम्भिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन की तैयारी की चिंता बच्चों से अधिक शिक्षकों को है। बीते वर्ष डी ग्रेड आने वाले विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर शिक्षकों को नोटिस थमाए गए।
5 अपे्रल से प्रारम्भ होने वाली इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों से अधिक शिक्षकों को चिंता है। यदि किसी कक्षा में आधे से अधिक बच्चे सी एवं डी ग्रेड आने पर मूल्यांकन परिणाम आने पर सम्बन्धित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम कम रहा है, उन स्कूलों के संस्था प्रधानों को भी नोटिस दिए जाएंगे। इस मूल्यांकन में 0 से 40 प्रतिशत प्राप्तांक वाले विद्यार्थी डी ग्रेड, 41 से 60 प्रतिशत प्राप्तांक वाले विद्यार्थी सी ग्रेड, 61 से 75 प्रतिशत प्राप्तांक वाले विद्यार्थी बी ग्रेड, 76 से 90 प्रतिशत प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों को ए ग्रेड मिलेगी, जबकि 91 से 100 प्रतिशत प्राप्तांक वालों को ए प्लस ग्रेड मिलेगी। इस वर्ष परीक्षा में सरकारी और गैर सरकारी सभी प्रकार के विद्यालयों के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में 20 अंक सत्रांक के होंगे।
आठवी बोर्ड परीक्षा प्रभारी योगमाया सैनी ने बताया कि इस परीक्षा में चार अनिवार्य मुख्य विषयों के अतिरिक्त एक अतिरिक्त वैकल्पिक प्रश्न पत्र की व्यवस्था रहेगी जिसमें संस्कृत विद्यालयों के लिए संस्कृत तथा मदरसा आदि के लिए उर्दू विषय का अतिरिक्त वैकल्पिक प्रश्न पत्र का चयन किया जा सकेगा।
पांच अप्रेल से होगी परीक्षा
अलवर जिले में पांचवीं कक्षा की परीक्षा में 69 हजार 807 विद्यार्थी बैठेंगे। इसके लिए 714 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 74 मूल्यांकन केन्द्र गठित किए गए हैं। ये परीक्षाएं 5 अप्रेल से होंगी। 5 अप्रेल को हिन्दी, 7 अप्रेल को अंग्रेजी, 9 अप्रेल को गणित, 11 अप्रेल को पर्यावरण अध्ययन और 13 अपे्रल को संस्कृत व उर्दू की परीक्षा होगी। प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन का ग्रेडिंग युक्त प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस प्रमाण-पत्र में लिखा जाएगा कि 5 विषयों की परीक्षा के अंक जोड़े जाएंगे। इसी प्रकार कला शिक्षा, कार्यानुभव और स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा के अंक दिए जाएंगे, लेकिन इसके अंक ग्रेडिंग में शामिल नहीं होंगे।
Published on:
26 Mar 2018 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
