
तेज धमाके की आवाज सुन उड़ गए होश ...
शाहजहांपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग से घीलोठ औद्योगिक एरिया मार्ग पर शुक्रवार को लोहे की सैटङ्क्षरग से भरा ओवरलोड़ ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गया। गनीमत रही कि ट्रैक्टर पर मौजूद तीन जने दूर जाकर गिरने से बड़ा हादसा होते होते टल गया। प्रत्यक्षदर्शी नीरज यादव सहित ने बताया कि घीलोठ औद्योगिक मार्ग स्थित राव तुलाराम चौक के समीप शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्रॉली में क्षमता से अधिक वजन की सेटङ्क्षरग भरकर तीन जने जा रहे थे। अचानक से असंतुलित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के बीचो-बीच पलट गई। गनीमत रही कि घटना के समय ट्रैक्टर में सवार चालक सहित तीन जने दूर जा गिर गए।
जिम्मेदार मौन : राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर बजरी, क्रेशर व डस्ट सहित सरिए, सैटङ्क्षरग व अन्य व्यवसायिक सामग्री भर कर सरपट दौड़ते ट्रैक्टर चालकों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने से आए दिन हादसे बढऩे से रुकने का नाम नहीं ले रहे है। गुरुवार को सरियों से भरा ट्रैक्टर हाइवे पर पलटने के दौरान सरियों के नीचे बदने से चालक की मौत हो गई थी। घटना के अगले ही दिन मकान या औद्योगिक इकाई भवन निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सैटङ्क्षरग से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के दौरान ट्रैक्टर में सवार तीन जने बमुश्किल बचे। साथ ही सड़क से गुजरते वाहनों व अन्य राहगीर चपेट में नहीं आने से बड़ा हादसा टल गया। कृषि उपयोगार्थ ट्रैक्टर ट्रॉलियों में धड़ल्ले से व्यवसायिक सामग्री परिवहन की जा रही है। परन्तु परिवहन विभाग व पुलिस इनके विरुद्ध कार्रवाई तक नहीं कर रहे है।
Published on:
27 May 2023 12:37 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
