25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ऐसा स्कूल जिसमें मुफ्त कराई जाएगी पढ़ाई, रहना-खाना भी होगा मुफ्त, इस तरह ले सकते हैं प्रवेश

Tejas Universal School Alwar अलवर में लॉर्डस ग्रुप की ओर से तेजस यूनिवर्सल स्कूल की शुरुआत की गई है। इसमें विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा व हॉस्टल सुविधा प्रदान की जाएगी।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Feb 19, 2020

Tejas Universal School Alwar Will Give Free Education To Boys Girls

एक ऐसा स्कूल जिसमें मुफ्त कराई जाएगी पढ़ाई, रहना-खाना भी होगा मुफ्त, इस तरह ले सकते हैं प्रवेश

अलवर. Tejas Universal School : महंगाई के इस दौर में श्रेष्ठ शिक्षा पाना भी चुनौती हो गया है। शिक्षा इतनी महंगी हो गई है कि स्कूलों की फीस भरने में ही मध्यम वर्गीय परिवार का बजट डगमगा जाता है। महंगी शिक्षा के इस दौर में एक अच्छी खबर है। अलवर का लॉर्डस ग्रुप तेजस यूनिवर्सल स्कूल शुरु कर रहा है। इसमें दूसरीे कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। इतना ही नहीं इस स्कूल में रहना, खाना, पढ़ाई, किताबें, ड्रेस आदि पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगा। इसकी प्रवेश प्रक्रिया 19 फरवरी से प्रारंभ हो गई हैं।

एलआईईटी एवं लॉर्डस ग्रुप की ओर से बुधवार को इस स्कूल के विषय में जानकारी देने के लिए पत्रकार वार्ता की। ग्रुप के चेयरमैन मनोज चाचान ने बताया कि तेजस यूनिवर्सल स्कूल शुरु करने का उद्देश्य समाज के एक वर्ग को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना है जो संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। तेजस यूनिवर्सल स्कूल अलवर के चिकानी में स्थित है।

स्कूल में होंगी यह सुविधाएं

इस स्कूल में कम्प्यूटर ट्रेनिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक व डांस, स्पोटर्् एंड स्किल डवलपमेंट, कौशल एवं रोजगारपरक कक्षाएं, खेल प्रशिक्षण अकादमी, स्पोकन इंगलिश की कक्षाएं, योग कक्षाएं, स्वीमिंग पूल, घुडसवारी, फूड मेकिंग आदि सुविधाएं होंगी। विद्यालय में छात्र और छात्राओं के लिए हॉस्टल व्यवस्था होगी।

यह हैं प्रवेश की शर्तें

जिन विद्यार्थियों के माता-पिता की वार्षिक आय 1.50 लाख प्रतिवर्ष तक हो या वो बीपीएल परिवार से हो, जिन विद्यार्थियों के माता-पिता में से कोई एक जीवित हो अथवा दोनों में से कोई जीवित ना हो, शहीद सैनिकों के बच्चे हो। इस स्कूल में प्रवेश देने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, कमेटी ही तय करेगी कि किस विद्यार्थी को प्रवेश देना है।

अगर आप इस स्कूल में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आप 9829103101, 7073477274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।