20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेलीग्राम अकाउंट हैक कर भेज रहे अश्लील कंटेंट, कर रहे रुपए की मांग, आप ऐसे बरतें सावधानी

साइबर ठग ठगी के लिए आये दिन नित नए तरीके अपना रहे है। अब साइबर ठग ठगी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए टेलीग्राम अकाउंट हैक कर अश्लील कंटेंट व साइट भेजकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

kamlesh sharma

Jun 20, 2025

Cyber fraud

Demo pic

बहरोड़। साइबर ठग ठगी के लिए आये दिन नित नए तरीके अपना रहे है। अब साइबर ठग ठगी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए टेलीग्राम अकाउंट हैक कर अश्लील कंटेंट व साइट भेजकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। साइबर ठग टेलीग्राम अकाउंट हैक कर कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए उन्हें अश्लील कंटेंट भेज रहे है। ताकि वह लोगों को आसानी से ठगी का शिकार बना सके।

पुलिस कर्मी व ईंट भट्ठा व्यवसायी के टेलीग्राम अकाउंट किये हैक : साइबर ठगों ने बुधवार को बहरोड़ क्षेत्र में ही एक पुलिसकर्मी व ईंट भट्ठा व्यवसायी के टेलीग्राम अकाउंट हैक कर लोगों को अश्लील साइट व कंटेंट भेजे जा रहे थे। टेलीग्राम अकाउंट हैक होने को लेकर पुलिस कर्मी व ईंट भट्ठा व्यवसायी ने बताया कि उनके टेलीग्राम अकाउंट हैक कर साइबर ठग उनके कॉन्टेक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को अश्लील साइट व कंटेंट भेज रहे थे।जिसके माध्यम से साइबर ठग अन्य लोगों को भी ठगी का शिकार बना रहे थे।लेकिन कुछ लोगों ने समय रहते ही उन्हें टेलीग्राम अकाउंट के हैक होने की सूचना दी। जिसके कारण उन्होंने तुरंत मोबाइल से टेलीग्राम डिलीट कर दिया और फोन को रिस्टार्ट किया।

टेलीग्राम व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट हैक : साइबर सेल के अधिकारी ने बताया कि साइबर ठग विभिन्न तरह के मालवेयर व वायरस फोन पर भेज कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। इसके लिए वह एपीके फाइल के माध्यम से मालवेयर व वायरस भेजते है और इन्हें डाउनलोड करते हुए मोबाईल फोन का सपूर्ण एक्सेस साइबर ठगों के पास चला जाता है। ऐसे में मोबाइल फोन पर आने वाले किसी भी तरह के एपीके फाइल, अनजान लिंक न तो डाउनलोड करे और नहीं उन्हें खोले।ताकि साइबर ठगी की घटनाओं से बचा जा सके।

बरतें विशेष सावधानी

साइबर ठग ठगी के लिए आये दिन नए-नए तरीके अपना रहे है। ऐसे में अगर किसी भी तरह के अनजान नबरों से कोई लिंक आये या फिर किसी परिचित के हैक हुए सोशल मीडिया खाते से कोई भी मैसेज आये तो उसे पहले वेरिफाई करें और उसके बाद ही रुपए दे। वहीं अनजान लिंक व साइट पर नहीं जाए। ताकि साइबर ठगी का शिकार बनने से बचा जा सके।

  • सन्दीप यादव, प्रभारी जिला साइबर सेल कोटपूतली-बहरोड़।