18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

श्रद्धालुओं से भरा टैम्पो पलटा,16 घायल

दो महिलाओं की हालत गंभीर होने पर राजगढ़ से अलवर रैफर किया

Google source verification


राजगढ़. राजगढ़ – सकट सडक़ मार्ग के मध्य नीमला गांव के पास देवता के झाड़ा दिलाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक चौपहियां टेम्पो असंतुलित होकर पलट गया । जिससे टेम्पो मेंस वार करीब सोलह लोग घायल हो गए।


लाली देवी पत्नी सैक्सन सैनी एवं भगवान सिंह कश्यप ने बताया कि मालाखेड़ा क्षेत्र के गांव जातपुर से एक चौपहिया टेम्पो में सवार होकर करीब बीस- पच्चीस महिला, पुरूष व बच्चे टहला थाना क्षेत्र के देवती गांव के पास सन्त बाबा के स्थान पर झाड़ा लगवाने के लिए जा रहे थे । रास्ते में नीमला गांव के पास शनिवार दोपहर को अचानक चौपहिया टेम्पो का अगला पहिया निकल गया जिससे टेम्पो असन्तुलित होकर पलटा गया । जिससे करीब 16 महिला, पुरूष व बच्चे घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर राजगढ़ से 108 एम्बुलेंस एएलएस व बीएलएस घटना स्थल पर पहुंची । घायल श्रद्धालुओं को उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर पूजा बाई व रामदेवी को प्राथमिक उपचार के राजगढ़ से अलवर रैफर कर दिया गया।