कई बार कराया अवगत चौमू ग्राम पंचायत मुख्यालय के रहने वाले सरदार सिंह, समय सिंह, मूल सिंह, राकेश सिंह, बच्चू सिंह, बच्चन सिंह, भंवर सिंह, भवानी सिंह, राम सिंह, पूर्व सरपंच गोपाल गुर्जर, समाजसेवी राधा कृष्ण गुर्जर, सदराम, भूरेलाल, हरिकिशन, हरजीराम, नारायण लाल, भगवान सिंह, श्याम सिंह का कहना था कि कई बार पंचायत समिति के प्रधान, जिला परिषद सदस्य सहित विधायक व सांसद को भी पानी के संकट से अवगत कराया। उसके बावजूद यह योजना एक वर्ष के अंतराल में भी पूरी नहीं हो पा रही है। जिसका नुकसान ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
नहीं हुई सप्लाई पंचायत मुख्यालय पर उच्च जलाशय, नलकूप निर्माण तथा पाइपलाइन बिछाने, जोड़ने तथा घर-घर जल संबंध प्रदान करने का कार्य धीमी गति से होने के कारण अभी सप्लाई शुरू नहीं हुई है, जिसके चलते ग्रामीणों को निजी ट्यूबवेल या दूसरे स्थान से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। उच्च जलाशय का कनेक्शन ट्यूबवेल से नहीं हुआ है, जिसके चलते गांव में पानी का संकट बना हुआ है।
पेयजल योजना देरी से शुरू की गई शुरुआती दौर में पंचायत स्तर से ही विद्युत कनेक्शन की पत्रावली का अनुबंध नहीं करने तथा टेंडर नहीं होने के कारण इस गांव में पेयजल योजना देरी से शुरू की गई। फिर भी ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं। वैकल्पिक व्यवस्था कर उपभोक्ताओं को पानी उपलब्ध कराया जाए।
हितेश कुमार सहायक अभियंता, मालाखेड़ा।