23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

बघेरे का आतंक, पांच बकरियों को बनाया शिकार… देखें वीडियो…

वन विभाग की ओर से बघेरे को पकडऩे के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

Jul 20, 2025

अलवर क्षेत्र के राजपुर बड़ा गांव में शुक्रवार रात को एक बघेरे ने गांव के डूंगरी बास में एक बाड़े में घुसकर पांच बकरियों का शिकार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों के अनुसार एक बकरी को मारकर जंगल की ओर ले गया। इस हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही रामोतार शर्मा सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रामोतार शर्मा ने बताया कि बघेरे ने मंगली देवी पत्नी स्व. गिर्राज प्रसाद गुर्जर की पांच बकरियों को अपना शिकार बनाया है। मृत बकरियों का सकट पशु चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता ने मौके पर पोस्टमार्टम किया। राजगढ़ रेंज के कुंडला नाका राजपुर चौकी के वनपाल यशवंत यादव, वनकर्मी राजेश सैन और दुर्गादान ने मौके पर पहुंचकर पगमार्क लिए। वन विभाग की टीम ने पुष्टि की है कि हमला बघेरे ने किया है। वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अपने पालतू पशुओं को सुरक्षित व मजबूत बाड़ों में रखने की सलाह दी है। साथ ही वन विभाग की ओर से बघेरे को पकडऩे के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव और आस-पास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए।