जलझूलनी एकादशी के पर्व पर निकाली भगवान की शोभायात्रा
अलवर. जिलेभर में जलझूलनी एकादशी पर गाजे बाजे के साथ ठाकुरजी के डोलों की सवारी निकाली गई। ठाकुरजी की पालकी निकालने के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने मीठे जल की प्याऊ लगाई गई और प्रसाद का वितरण किया गया। जिले के राजगढ़ कस्बे में चौपड़ बाजार स्थित मुरली महाराज के मंदिर से डोला की सवारी शुरू हुई जो मुख्य मार्गों से होकर प्राचीन कुण्ड पहुंची, जहां मुरली मनोहरजी की पूजा अर्चना कर फल व दक्षिणा चढ़ाई गई। उज्जवल पाण्डे ने बताया कि महिलाओं ने पूजा अर्चन कर मनौतियां मांगी। वहीं, अलवर शहर सहित नजदीक बुर्जा गांव में भी ठाकुरजी की सवारी निकाली गई।