18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जिला कलेक्टर ने राजस्व कार्यों और जल संरक्षण अभियान को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारियों और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की।

समीक्षा बैठक

अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारियों और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में ऑनलाइन सीमाज्ञान, म्यूटेशन, कन्वर्जन, ई-फाइलिंग एवं राजस्व रिकॉर्ड शुद्धिकरण की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

डॉ. शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सीमाज्ञान और म्यूटेशन के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए ताकि आमजन को त्वरित सेवा मिल सके। बैठक में 'वंदे गंगा - जल संरक्षण जन अभियान' की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित किया जाए।

साथ ही 'प्रोजेक्ट पहचान - अलवर की पहचान आत्मनिर्भर दिव्यांग' योजना की समीक्षा करते हुए डॉ. शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना के तहत पात्र दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सहायता एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं।