18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

चालक को लगी नींद की झपकी, अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकराई…. देखे वीडियो

सोडावास. कस्बे के समीप झझारपुर हनुमान मंदिर के पास बीती रात्रि को मुंडावर से बहरोड की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर खेत में पलट गई। कार में सवार पांच लोगों को हल्की चोट आई। गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि करीबन रात्रि 12 बजे के बाद मुंडावर से कार सोड़ावास की तरफ आ रही थी। चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर 33 केवी बिजली के पोल से टकराई । कार टकराने के बाद रोड़ से लगभग 20 फुट दूर खेत में जाकर गिरी ।

Google source verification


सोडावास. कस्बे के समीप झझारपुर हनुमान मंदिर के पास बीती रात्रि को मुंडावर से बहरोड की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर खेत में पलट गई। कार में सवार पांच लोगों को हल्की चोट आई। गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि करीबन रात्रि 12 बजे के बाद मुंडावर से कार सोड़ावास की तरफ आ रही थी। चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर 33 केवी बिजली के पोल से टकराई । कार टकराने के बाद रोड़ से लगभग 20 फुट दूर खेत में जाकर गिरी ।
गनीमत यह रही की जिस खेत में कार गिरी वहा प्या•ा की पौध लगाकर किसान ने पानी दे रखा था । जहां कार गीली मिट्टी मे घंस गई । जिससे कार वहीं रुक गई और कार सवार सभी पांच लोग सकुशल बच गए। हादसे के बार क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। बिजली विभाग के कर्मचारी सुबह घटनास्थल पर पहुंच कर बिजली व्यवस्था को सूचारु किया । बिजली विभाग के बुधराम चौधरी, मुकेश कालुका, तेज बहादुर का कहना है की जिस तरह बिजली पोल 33 केवी,,टॉवर, को नुकसान हुआ उस अनुसार कार में कोई जीवित बचने का सवाल ही नहीं । बिजली का लोहे का पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । अब इस जगह नया पोल,टॉवर ,लगाया जाएगा ।