शाहजहांपुर. थाना क्षेत्र के गुगलकोटा गांव में बीति रात्रि को दो स्थानों पर अज्ञात कारणों के चलते ईंधन में आग लग गई।
धीरे-धीरे आग ने आसपास रखा सारा ईंधन अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद मौके पर हडक़ंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की। आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया गया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि अनिल व रिंकू धानक का गांव पोखर के समीप सूखा ईंधन पड़ा था। जिसमें मंगलवार रात्रि करीब 11 बजे आग लग गई। आग लगने की सूचना पर ग्रामीण व परिवार के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने अपने स्तर पर ही आग बुझाने के प्रयास शुरू किए लेकिन तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद आग की सूचना नीमराना और बावल के फायर स्टेशन पर दी। जिसके बार दमकल मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीडि़तों ने बताया कि प्रथम दृष्टया ईंधन में असामाजिक तत्वों की ओर से आग लगाने का मामला लगता है। इधर करवाल निवासी रमेश धानक के ईंधन में भी आग लग गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दमकल की गाडिय़ों को बुलाया। इसके बाद हरियाणा के बावल सहित नीमराना की दमकल मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। हालांकि दमकल के पहुंचने से पहले ही सैकड़ों मण से अधिक घरेलू ईंधन जलकर राख हो गया था।